Advertisement

ENG vs AFG CT 2025 Analysis: इंग्लैंड के 3 हवा-हवाई शॉट, बीच मुकाबले में पेसर इंजर्ड, रूट का एग्जिट...अफगान‍िस्तान ने ऐसे पलटा मैच

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में अफगान‍िस्तान के सामने इंग्लैंड के हारने की कई वजह रहीं. अगर यह कहा जाए कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को अपनी गलत‍ियों से हारी तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा, गलती एक नहीं बल्क‍ि तीन-तीन. आइए आपको बताते हैं चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड कैसे अफगान‍िस्तान के सामने लाहौर में 26 फरवरी को हार गया.

AFG Team (AP Photo) AFG Team (AP Photo)
aajtak.in
  • लाहौर ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

England vs Afghanistan Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों के हवा-हवाई शॉट, बीच मुकाबले में पेसर का इंजर्ड होना और फ‍िर रनचेज के दौरान आख‍िरी ओवर्स में संतुलन खोना... अफगान‍िस्तान के सामने इंग्लैंड की चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के मुकाबले में हार की कहानी इन तीन फैक्टर्स में छ‍िपी हुई है.

अफगान‍िस्तान ने बुधवार (26 फरवरी) को हुए मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दिखाया कि उनको कमतर आंकना भूलना होगा. अफगानी टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज की और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं. 

Advertisement

अब आपको बताते हैं अफगान‍िस्तान के सामने इंग्लैंड के हारने की वजह क्या रही. अव्वल तो यह कि जब अफगानी टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो उनके स्टार पेसर मार्क वुड इंजर्ड हो गए. इस कारण जो रूट को डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करनी पड़ी. रूट के 47वें ओवर में 23 रन आए. अगर मार्क वुड इंजर्ड ना हुए होते तो मार्क वुड गेंदबाजी करते. यह वुड की इंजरी का ही नतीजा था कि ल‍ियाम ल‍िव‍िंगस्टोन को रिस्क में डालकर कप्तान जोस बटलर ने आख‍िरी ओवर करवाया. 

जोस बटलर जल्दबाजी कर गए...
इंग्लैंड की टीम ने 326 रनों का टारगेट चेज करना शुरू किया तो एक मौके पर इंग्लैंड की टीम 133 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद जो रूट (120), जोस बटलर (38) ने इंग्लैंड की टीम को संभाला और स्कोरकार्ड को 216 रनों तक ले गए. 

Advertisement

लेकिन इसी स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा, जब बटलर अजमतुल्लाह उमरजई की बाउंसर गेंद को ठीक से भांप नहीं पाए और पुल शॉट खेल गए. स्क्वॉयर लेग के पास फील्ड कर रहे रहमत शाह ने कैच छोड़ने में कोई गलत नहीं की. यह इंग्लैंड के ल‍िए बड़ा झटका था. 

अजमतुल्लाह उमरजई ने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. उन्होंने 41 रन भी बनाए (Getty)

उमरजई का चला जादू...
इसके बाद डेथ ओवर्स में एक बार फ‍िर उमरजई का जादू चला. उन्होंने 46वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर इंग्लैंड के शतकवीर जो रूट को निपटा दिया. जो रूट विकेटकीपर और शॉर्ट थर्डमैन के ऊपर से खेलना चाह रहे थे. लेकिन वो विकेटकीपर गुरबाज को कैच थमा बैठे. रूट आउट हुए तो इंग्लैंड का स्कोर 287/7 हो गया. 

इस स्कोर पर लगा कि अफगान‍िस्तान ने वापसी की है, लेकिन जेमी ओवर्टन के कुछ और ही इरादे से थे. डेथ ओवर्स में एक समीकरण यह भी आया जब इंग्लैंड को महज 15 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे. पर, ओवर्टन भी उमरजई की स्लोअर गेंद को भांप नहीं पाए और 28 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तो अफगान‍िस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों पर श‍िकंजा कसकर उनको 317 रनों पर समेट दिया. 

Advertisement

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में अफगान‍िस्तान की जीत के दो हीरो रहे. इब्राह‍िम जादरान और अजमतुल्लाह उमरजई. उमरजई ने 58 रन लेकर 5 विकेट झटके. इससे पूर्व उमरजई ने 41 रन भी बनाए. वहीं जादरान ने बल्लेबाजी में 177 रनों की पारी 146 गेंदों में खेली. इसमें 12 चौके ओर 6 छक्के शामिल रहे. इसकी बदौलत अफगान‍िस्तान ने 325/7 का स्कोर खड़ा किया.

हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी ने भी 40-40 रन बनाए. अफगान‍िस्तान की जीत के साथ उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद एक बार फ‍िर जवां हो गई हैं, वहीं इंग्लैंड चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. वैसे ओवरऑल दोनों ही टीमों के बीच कुल 4 वनडे मुकाबले हुए हैं. जहां आंकड़ा 2-2 की बराबरी पर आ गया है. अफगान‍िस्तान ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ अपने प‍िछले दोनों मैच जीते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement