Advertisement

Ashes 2021, Aus Vs Eng: 68 पर सिमटी अंग्रेजों की पारी, पूर्व क्रिकेटर ने वॉन को याद दिलाया भारत पर किया ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की पारी सिर्फ 68 रनों पर सिमट गई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसको लेकर माइकल वॉन पर तंज कसा और उन्हें उनका ही पुराना ट्वीट याद दिलाया.

माइकल वॉन, वसीम जाफर (File) माइकल वॉन, वसीम जाफर (File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • मेलबर्न टेस्ट में 68 रनों पर सिमटी इंग्लिश पारी
  • वसीम जाफर ने माइकल वॉन पर कसा तंज

एशेज़ सीरीज़ के बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम का बुरा हाल हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को महज़ 68 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज़ पर 3-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. 

एशेज़ में इस तरह के बुरे हाल पर इंग्लैंड टीम की आलोचना हो रही है. साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंग्लैंड के कप्तान रहे माइकल वॉन को उनका एक पुराना ट्वीट भी याद दिलाया है.

Advertisement

माइकल वॉन ने टीम इंडिया को लेकर एक कमेंट किया था, एक मैच में टीम इंडिया 92 पर ऑलआउट हुई तो माइकल वॉन ने लिखा था कि टीम इंडिया 92 पर ऑलआउट, यकीन नहीं हो रहा कि कोई टीम आज के वक्त में 100 के अंडर में ऑलआउट हो सकती है. 


अब बारी वसीम जाफर की थी, जब इंग्लैंड सिर्फ 68 रनों पर ऑलआउट हुई तो वसीम जाफर ने माइकल वॉन को टैग करते हुए वीडियो ट्वीट किया. जिसमें माइकल वॉन को भारत को लेकर किया गया ट्वीट शामिल रहा और वसीम जाफर उन्हें Thumbs up दिखा रहे हैं. माइकल वॉन ने भी वसीम जाफर के इस ट्वीट का रिप्लाई किया है और लिखा है वेरी गुड वसीम.

 


बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की आखिरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 4 ओवर डालकर 6 विकेट निकाल लिए. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर कप्तान जो रूट (28 रन) का रहा.

वहीं, माइकल वॉन का जो ट्वीट वायरल हो रहा है, जब भारत की टीम 92 रनों पर ऑलआउट हुई थी वो साल 2019 का मैच है. जब भारत न्यूजीलैंड के सामने वनडे मैच में सिर्फ 92 पर ऑलआउट हुआ था. उस मैच की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे और बल्लेबाजी का ऐसा हाल था कि युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement