
इंग्लैंड क्रिकेट ने एशेज सीरीज और साल 2021 में टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद अपने कोच क्रिस सिल्वरवुड को बर्खास्त कर दिया है. एशेज सीरीज के दौरान ही उनके कोच पद पर खतरा मंडराने लगा था. साथ ही टेस्ट कप्तान जो रूट को लेकर भी बोर्ड जल्द ही फैसले ले सकता है. हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के सामने 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों इस सीरीज में बुरी तरह फेल रहे थे.
ECB बढ़ा रहा बदलाव की ओर कदम
इससे ठीक 24 घंटे पहले बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाल उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए कहा गया था. जाइल्स की जगह अंतिरम कार्यकाल संभालने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अगले कोच का चयन करेंगे. सिल्वरवुड लगातार अपने टीम चयन और रणनीति को लेकर फैंस और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर रहे हैं.
इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे खेल चुके 46 साल के क्रिस सिल्वरवुड के कोच रहते इंग्लैंड का पिछला साल काफी बुरा रहा. इंग्लैंड ने 2021 में न्यूजीलैंड से घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-1 से हारी. भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2 टेस्ट हारे और एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. कोच पद से हटाए जाने के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने सभी खिलाड़ियों, और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया.
रिचर्ड डॉसन प्रबल दावेदार
अब इस पद के लिए मौजूदा अंडर-19 टीम के कोच रिचर्ड डॉसन का नाम सबसे आगे चल रहा है. डॉसन इस वक्त इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के कोच हैं और इंग्लैंड को अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में 5 फरवरी को भारत से भिड़ना है. इसके अलावा भारत को 2011 में विश्व कप जीता चुके कोच गैरी किर्स्टन ने भी इंग्लैंड का कोच बनने की इच्छा जता चुके हैं. सिलंवरवुड अक्टूबर 2019 में इंग्लैंड के कोच पद पर नियुक्त हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को भी हटाने की मांग की जा रही है. जो रूट की जगह किसी नए कप्तान के साथ अगली टेस्ट सीरीज खेलने की मांग कई पूर्व खिलाड़ी कर चुके हैं. ECB जल्द ही कप्तानी पर भी कोई फैसला ले सकता है.