Advertisement

महिला वर्ल्ड टी20: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 36 रन से हराया

कप्तान चालरेट एडवर्डस के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के मैच में बांग्लादेश को 36 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 117 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 36 रन से हराया इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 36 रन से हराया
अभिजीत श्रीवास्तव
  • बंगलुरु,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

कप्तान चालरेट एडवर्डस के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के मैच में बांग्लादेश को 36 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 117 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एडवर्डस ने 51 गेंद में सात चौकों की मदद से 60 रन बनाए जबकि नताली स्किवेर ने 22 गेंद में 27 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकी. बांग्लादेश की कप्तान जहांआरा आलम ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.

Advertisement

बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार विकेट सिर्फ 46 रन पर उखड़ गए. इसके बाद विकेटकीपर निगार सुल्ताना (35) और सलमा खातून (नाबाद 32) ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि यह साझेदारी नाकाफी रही.

इंग्लैंड के लिए आन्या श्रबसोले ने दो विकेट लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement