
India vs England Women Match: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सीजन में भारतीय टीम का विजयरथ रुक गया है. टीम को अपनी पहली हार झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच शनिवार (18 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 11 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. टीम के लिए नैटली सिवर-ब्रंट ने 42 बॉल पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि एमी जोन्स ने 27 बॉल पर 40 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया के लिए रेणुका ठाकुर ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके.
आखिरी ओवर में नहीं बना सके 31 रन
152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ऋचा घोष 34 बॉल पर 47 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहीं, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी. तब कैथरिन सिवर-ब्रंट ने एक नो-बॉल भी डाली थी, लेकिन फ्री-हिट का फायदा भारत को नहीं मिल सका. ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में एक छक्का और 4 चौके जमाकर कुल 19 रन निकाले. इस तरह भारतीय टीम 11 रनों से मैच हार गई.
भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर
मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड टीम 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हैं. इंग्लिश टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है. भारतीय टीम को अब ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी और चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है.
कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम?
यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में अपना आखिरी मैच जीतना ही होगा. जबकि इसी ग्रुप में शामिल पाकिस्तान टीम के इस वक्त 2 पॉइंट्स ही हैं. उसे वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला है. ऐसे में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान अपना एक मैच हार जाए.
यदि पाकिस्तान अपने दोनों मैच और भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतती है, तब नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा. फिलहाल, पाकिस्तान का नेट रनरेट बेहतर है. ऐसे में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है.
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.
इंग्लैंड टीम: सोफिया डंकली, डैनी वायट, ऐलिस कैप्सी, नैटली सिवर-ब्रंट, हेदर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), कैंथरनी सिवर-ब्रंट, सोफ़ी एकलस्टन, शार्लेट डीन, सेरा ग्लेन और लॉरेन बेल.