Advertisement

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कपः इंग्लैंड, आयरलैंड ने अपने अपने मैच जीते

जैक बर्नहम के शतक और टॉम मूर्स के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में बुधवार को नामीबिया को 203 रन से करारी शिकस्त दी.

अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

जैक बर्नहम के शतक और टॉम मूर्स के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पांचवें स्थान के प्लेऑफ सेमीफाइनल में बुधवार को नामीबिया को 203 रन से करारी शिकस्त दी.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रन बनाए और फिर नामीबिया को 25.2 ओवर में 85 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड की बल्लेबाजी का आकर्षण दाएं हाथ के बल्लेबाज बर्नहम की 109 रन की पारी रही जिसके लिए उन्होंने 123 गेंदे खेली तथा दस चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने इस बीच मूर्स (85) के साथ दूसरे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी भी की.

Advertisement

नामीबिया की तरफ से फ्रिट्ज कोएटजी ने तीन जबकि बर्टस जेकब्स ने दो विकेट लिए. नामीबिया बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में लड़खड़ा गया. उसके तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें लोहान लोरेन्स ने सर्वाधिक 24 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से मैसन क्रेन ने तीन रन देकर तीन विकेट लिए. डैन लारेन्स और जार्ज गार्टन ने दो दो विकेट हासिल किए.

आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया
दूसरी तरफ कॉक्स बाजार में 13वें स्थान के लिए खेले गए मैच में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 95 रन से हराया. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर विलियम मैकक्लिनटाक (69) और लोर्कन टकर (59) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 235 रन बनाए.

इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 44 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई. उसका कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर ने 28 रन देकर चार और फियाचरा टकर ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement