
जुलाई 2021 से क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मैदान पर वापसी काफी निराशाजनक रही. लंबे अंतराल के बाद बेन स्टोक्स सीधा एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर उतरे थे. लगातार बायो-बबल में रहने की वजह से स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से एक लंबे ब्रेक का ऐलान किया था.
तब बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 एशेज सीरीज में लीड्स में शानदार जीत दिलाई थी. स्टोक्स इंग्लैंड की इस एशेज टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं, उनसे टीम को और इंग्लैंड के फैंस को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन गाबा में स्टोक्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
मैच में फेल रहे बेन स्टोक्स...
पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज धाराशायी नजर आए. बेन स्टोक्स ने पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में स्टोक्स पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे थे.
बेन स्टोक्स ने पहली पारी में 12 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन बिना किसी सफलता के बेन स्टोक्स ने 5.41 की इकोनॉमी से 65 रन खर्च कर दिए. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 3 नो-बॉल भी फेंकी. दूसरी पारी में भी स्टोक्स बतौर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे. स्टोक्स दूसरी पारी में 14 रन ही बना पाए.
फिटनेस पर दिग्गजों ने उठाए सवाल...
स्टोक्स के इस प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों ने उनकी एशेज की तैयारियों को लेकर सवाल भी उठाए हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हसी ने कहा कि एशेज जैसी सीरीज में मैदान पर वापसी के लिए स्टोक्स पूरी तरह से तैयार नहीं नजर आए हैं. हसी के अलावा इंग्लिश मीडिया ने भी स्टोक्स के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठाए.
इसके जवाब में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप बेन स्टोक्स को कभी हल्के में नहीं ले सकते हैं. रूट ने कहा, ' आप बेन स्टोक्स को कभी नकार नहीं सकते हैं, स्टोक्स एडिलेड में पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे'.
बेन स्टोक्स ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले इंग्लैंड के नए फॉर्मेट Hundreds में सिर्फ 2 मैच खेले थे और फिर इसके बाद स्टोक्स ने क्रिकेट से एक लंबे ब्रेक का ऐलान कर दिया था. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज, इंडियन प्रीमियर लीग और विश्व कप टी-20 जैसे बड़े टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया था.
स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के लिए इस पूरी एशेज सीरीज में एक अहम कड़ी हैं और उनका प्रदर्शन इंग्लैंड की टीम के लिए इस एशेज सीरीज में काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान और फैंस को पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के 72 टेस्ट खेल चुके बेन स्टोक्स अपने अनुभव का इस्तमाल जल्द ही अपनी पुरानी लय में वापस नजर आएंगे. दूसरा टेस्ट एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाना है.
पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है. ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. तीसरे दिन कप्तान जो रूट और डेविड मलान के इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद जगाई थी लेकिन चौथे दिन नॉथन लियोन ने 4 विकेट झटककर इंग्लैड की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लियोन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हो गए हैं. वो शेन वॉर्न (708) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज बने.