Advertisement

चेन्नई टेस्ट: जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में की दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

चेन्नई टेस्ट में जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा है. टेस्ट मैचों में रूट की यह लगातार तीसरी 150 या उससे ज्यादा की पारी है. वह लगातार 150 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (फोटो- PTI) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • जो रूट का शानदार फॉर्म है जारी
  • चेन्नई टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक
  • 100वें टेस्ट को बनाया यादगार

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का शानदार फॉर्म जारी है. चेन्नई में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा. भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट के नाम बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. 

चेन्नई टेस्ट में जो रूट 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. टेस्ट मैचों में रूट की यह लगातार तीसरी 150 या उससे ज्यादा की पारी है. वह लगातार 150 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले दो टेस्ट मैचों में 228 और 186 रनों की पारी खेली थी. 

Advertisement

लगातार सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने साल 2007 में 4 बार लगातार 150 प्लस का स्कोर बनाया था. दूसरे नंबर पर विली हेमंड (1928-29) हैं. उन्होंने 3 बार ये कारनामा किया. वहीं महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास, मुदस्सर नजर और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम (2018-19) भी 3-3 बार ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं. 

रूट के नाम ये भी रिकॉर्ड

चेन्नई टेस्ट में जो रूट एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. वो करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जो रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले अपने 98वें और 99वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं. रूट से पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा किया था. 

Advertisement

अन्य की बात करें तो वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला ने भी ऐसा किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था.

ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

जो रूट इसके अलावा 100वें टेस्ट में 150 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने ये कारनामा किया था. उन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 184 रन बनाए थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement