Advertisement

नस्लवाद... क्रिकेट बदनाम... इंग्लैंड बोर्ड ने इन 5 खिलाड़ियों को लगाई फटकार

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की अनुशासन समिति ने पांच खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई है. इन सभी खिलाड़ियों ने नस्लवाद जैसे मामलों को उजागर करने और सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर किए थे. इनमें दो महिला और पुरुष प्लेयर शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों ने अपने आरोप भी स्वीकार कर लिए हैं...

इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को लगी फटकार. इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों को लगी फटकार.
aajtak.in
  • लंदन,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

नस्लवाद जैसे मामलों को उजागर करने और सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर करने जैसे मामलों को लेकर इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी सवालों के घेरे में थे. अब इन सभी को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कड़ी फटकार लगाई है. 

कुछ समय पहले ही अजीम रफीक ने सोशल मीडिया के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट में फैले नस्लवाद के मामलों को उजागर किया था. इनके अलावा भी 4 अन्य खिलाड़ी काउंटी टीम समरसेट के तेज गेंदबाज जैक ब्रूक्स, यॉर्कशायर के कोच एंड्रयू गाले और महिला खिलाड़ी इव जोन्स और डेनी व्याट हैं.

Advertisement

सभी खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार की

इन सभी पाचों खिलाड़ियों को इंग्लैंड बोर्ड की अनुशासन समिति ने कड़ी फटकार लगाई है. हालांकि अजीम रफीक ने इस फैसले को स्वीकार किया है. बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों को कोई और कार्रवाई नहीं झेलनी पड़ेगी. यह उन सभी के लिए आखिरी वॉर्निंग है. इसके बाद कोई गलती होती है, तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

रफीक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, '2011 में मैंने जो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, उसको लेकर ईसीबी ने जो आरोप लगाए हैं, उन्हें मैं स्वीकार करता हूं. सीडीसी के फैसले पर आप मेरे द्वारा कोई शिकायत नहीं सुनेंगे. यह सही भी है. मैं यह पूरी तरह से स्वीकार करता हूं. मैं एक बार फिर यहूदी समुदाय से माफी मांगता हूं.'

क्या कहा सीडीसी ने अपने बयान में?

Advertisement

ईसीबी ने सोमवार (10 अक्टूबर) को जारी अपने बयान में कहा, 'ईसीबी ने मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, उस पर सीडीसी ने आज अपना फैसला सुनाया है. जैक ब्रूक्स, एंड्रयू गाले, इव जोन्स, अजीम रफीक और डेनिले व्याट सभी ने ईसीबी के लगाए 3.3 नियम के उल्लंघन के आरोपों को स्वीकार किया है.'

रफीक के साथ यह हुआ था मामला

बता दें कि अजीम रफीक के द्वारा आरोप लगाया गया था कि इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर में उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई. ये विवाद लंबे वक्त से चल रहा था. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी इस विवाद के चलते बीबीसी ने अपने एक प्रोग्राम से हटा दिया था.

एक यह भी खुलासा हुआ था कि रफीक ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के अपने साथी अतीक जावेद के साथ मिलकर एक अन्य खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी की थी क्योंकि वह बिल नहीं चुका पाए थे. उनका ये साथी यहूदी था. खबर पब्लिश होने के बाद रफीक ने उसी दिन माफी भी मांगी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement