Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के फील्डर लियाम थॉमस का नकली पैर निकला

बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है. जो बेहद ही मुश्किलों से भरा होगा. इस दौरे से पहले इंग्लैंड टीम को अगर किसी से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

लियाम थामस लियाम थामस
अमित रायकवार
  • दुबई ,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत का दौरा करना है. जो बेहद ही मुश्किलों से भरा होगा. इस दौरे से पहले इंग्लैंड टीम को अगर किसी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. तो वो अपने दूसरे टीम के खिलाड़ी लियाम थॉमस से ले सकती हैं. क्योंकि भारत दौरे को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की राह किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली है.

Advertisement

फील्डिंग करते समय लियाम थॉमस का नकली पैर निकला
दुबई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शारीरिक अक्षम लोगों के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया. जहां इंग्लैंड के फील्डर लियान थॉमस बैकवर्ड स्कॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी एक करारा शॉट उस दिशा की तरफ आया. थॉमस जल्दी से गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोकने के लिए भागे. तभी उनका एक नकली पैर निकल गया. लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और गेंद को उठाकर थ्रो किया. इसके बाद उन्होंने अपनी कैप सही की फिर अपने आर्टिफीशियल पैर लगाया और फील्डिंग करने चले गए.

थॉमस का ये प्रयास बेकार गया

लियास थॉमस की ये जबरदस्त फील्डिंग इंग्लैंड के काम नहीं आई और पाकिस्तान ने इस मुकाबले को आसानी से जीतने में कामयाब रहा. इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयान नायरेन ने कहा कि हमने मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी. लेकिन खेल के मिडिल ओवरों में हमने कुछ जल्दी विकेट गवां दिए. जिसके चलते इंग्लैंड को हार का सामना करना करना पड़ा.

Advertisement

थॉमस ने खेल प्रेमियों का दिल जीता
इंग्लैंड की टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई हो. लेकिन लियाम थॉमस का प्रयास खेल प्रेमियों के दिल को छू गया. उन्होंने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. आने वाले मुकाबलों में लियाम थॉमस पर हर किसी की नजरें होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement