Advertisement

IND-W vs ENG-W T20: भारतीय महिला टीम का बुरा हाल... लगातार चौथी सीरीज गंवाई

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की 56 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने यह सफलता हासिल की.

Indian women cricketers. (REUTERS) Indian women cricketers. (REUTERS)
aajtak.in
  • चेम्सफोर्ड,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • इंग्लैंड की महिला टीम ने तीसरा टी20 8 विकेट से जीता
  • इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की 56 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने यह सफलता हासिल की. 

भारतीय टीम को महिला वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भी 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम सीमित ओवरों की लगातार चार सीरीज गंवा चुकी है. इससे पहले स्वदेश में उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज गंवाई थी.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में सीमित ओवरों की दोनों सीरीज हारने के बाद यहां भी दोनों सीरीज गंवाना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है, जो अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में 50 ओवरों के विश्व कप में खेलने की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी जहां उन्हें पहली बार दिन-रात्रि टेस्ट भी खेलना है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 70 रनों की पारी से 6 विकेट पर 153 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. मंधाना ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के मारे. उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत (26 गेंद में 36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी भी की. ऋचा घोष ने भी 13 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

Advertisement

इंग्लैंड ने हालांकि वायट की तूफानी पारी की बदौलत 18.4 ओवरों में ही दो विकेट पर 154 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. भारत ने पिछले मैच में 148 रनों के स्कोर का बचाव किया था, लेकिन वायट ने इस बार भारतीय स्पिनरों को कोई मौका नहीं दिया और अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर नैट सिवर ने वायट का अच्छा साथ निभाते हुए 36 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े.  वायट ने अपनी पारी के दौरान भारतीय स्पिनरों राधा यादव (4 ओवर में 37 रन पर कोई विकेट नहीं) और पूनम यादव (4 ओवर में 32 रन पर कोई विकेट नहीं) को निशाने पर रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement