Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदार इंग्लैंड को लगा झटका, क्रिस वोक्स टूर्नामेंट से बाहर

क्रिस वोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है. वोक्स एक धारदार तेज गेंदबाज के अलावा निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं.

क्रिस वोक्स क्रिस वोक्स
केशवानंद धर दुबे
  • लंदन,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने वाली इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्राफी के आगामी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि, स्कैन में पुष्टि हुई है कि क्रिस वोक्स को गुरूवार को खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई. जिसके बाद वोक्स चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के आगामी मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे. ईसीबी ने कहा, वोक्स की जगह टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में किस खिलाड़ी को चुना जाता है इसकी जानकारी कुछ दिनों में दी जाएगी.’ वोक्स कल बांग्लादेश के खिलाफ केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे. इंग्लैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

क्रिस वोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं है. वोक्स एक धारदार तेज गेंदबाज के अलावा निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. वनडे में उन्होंने 63 मैचों में 89 विकेट हासिल करने के अलावा 25 के औसत से 800 रन बनाए हैं. वोक्स वनडे में दो अर्धशतक बना चुके हैं. टी20 में भी वोक्स के नाम पर आठ मैचों में सात विकेट दर्ज हैं. छह फीट दो इंच लंबे 28 साल के क्रिस वोक्स 17 टेस्ट मैचों में भी इंग्लैंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement