Advertisement

इंग्लैंड की 'नई टीम' ने PAK का सूपड़ा साफ किया, बाबर आजम का शतक गया बेकार

जेम्स विन्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

James Vince celebrates his maiden England century (Getty) James Vince celebrates his maiden England century (Getty)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी
  • उसने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया

जेम्स विन्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. विन्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले शतक से इंग्लैंड ने 332 रनों के लक्ष्य को 48 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर दिया. विन्स के 95 गेंदों पर 102 रनों के सामने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की 158 रनों की पारी फीकी पड़ गई. 

Advertisement

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 9 विकेट पर 331 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन इंग्लैंड की दूसरी श्रेणी की टीम ने उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अपनी मूल टीम के पृथकवास पर चले जाने के बाद इंग्लैंड को इन तीन मैचों में पूरी तरह से नई टीम उतारनी पड़ी थी.

इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवरों के बाद 5 विकेट पर 165 रन था, लेकिन इसके बाद विन्स ने लुईस ग्रेगरी (77) के साथ 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. विन्स को हारिस रऊफ (65 रन देकर 4) ने मिड ऑफ पर कैच कराया,जबकि ग्रेगरी भी गेंद हवा में लहरा गए, तब इंग्लैंड लक्ष्य से 29 रन पीछे था.

क्रेग ओवरटन (नाबाद 18) और ब्रेडन कार्स (नाबाद 12) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया. कार्स ने इससे पहले 61 रन देकर 5 विकेट भी लिये थे.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तानी पारी का आकर्षण बाबर का शतक और मोहम्मद रिजवान (74) के साथ उनकी 179 रन की साझेदारी रही. इंग्लैंड की तरफ से कार्स के अलावा सादिक महमूद ने 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement