Advertisement

England Team DRS Lost Record: रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड के सामने हताश नजर आए अंग्रेज... टेस्ट में बनाया रिव्यू जल्दी गंवाने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की दमदार शुरुआत हुई है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल स्टेडियम में गुरुवार (25 जनवरी) से खेला जा रहा है. मगर मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड चारों खाने चित नजर आई और हताशा में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है...

बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा. बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

England Team DRS Lost Record: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 246 रन बनाए. इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 23 ओवर में ही 1 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं.

Advertisement

इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम इंग्लैंड से अब सिर्फ 127 रन पीछे है. खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल (76) और शुभमन गिल (14) नाबाद रहे. दोनों अगले दिन का खेल इसी स्कोर से शुरू करेंगे. मगर इन सबके बीच इंग्लैंड टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

भारतीय बल्लेबाजी देख हताश हुई इंग्लैंड टीम

दरअसल, पहली पारी में 246 रनों पर सिमटने और फिर भारतीय टीम की तूफानी बल्लेबाजी देख इंग्लैंड टीम काफी हताश नजर आई. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए सभी इंग्लिश गेंदबाजों की धुलाई की थी.

यही कारण रहा कि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम बेहद हताश दिखी. उनकी हताशा का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 13.2 ओवर के अंदर ही अपने तीनों रिव्यू (DRS) गंवा दिए थे.

Advertisement

इंग्लैंड टीम ने हताशा में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह किसी टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए सबसे जल्दी (13.2 ओवर) तीनों रिव्यू गंवाने वाली टीम बन गए है. सीधे शब्दों में इंग्लैंड गेंदबाजी करते हुए तीनों DRS सबसे जल्दी गंवाने टीम बन गई है.

इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पछाड़ा है. पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियन टीम के नाम था, जो 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बना था. तब मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में विंडीज टीम की कमान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेसन होल्डर के हाथों में थी. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 16.1 ओवर के अंदर ही तीनों DRS गंवा दिए थे.

बल्लेबाजी में भी फिसड्डी नजर आई इंग्लैंड टीम

मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. मगर भारतीय स्पिनर्स ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया. भारतीय स्पिन तिकड़ी के आगे इंग्लैंड की टीम पहले ही दिन 246 रनों पर सिमट गई. भारतीय स्पिनर्स के आगे सिर्फ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ही सफल हुए, जिन्होंने 70 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 6 चौके लगाए.

उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो 37, बेन डकेट 35, जो रूट 29, टॉम हार्टली 23 और जैक क्राउली 20 रन ही बना सके. भारतीय गेंदबाजों में सिराज सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 7 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके. उनके बाद जडेजा ने करीब 4.88 के इकोनॉमी रेट से रन दिए.

Advertisement

सबसे किफायती अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 3 से भी कम इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. इस दौरान अश्विन और जडेजा ने 3-3 सफलता हासिल की. जबकि अक्षर को 2 विकेट मिले. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2 सफलताएं मिली.

पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement