Advertisement

ENG vs AUS, Ashes: जिस DRS ने आउट होने से बचाया... उसी को गाली देते दिखा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. सोमवार को दूसरे ही दिन कंगारू टीम ने मुकाबले पर पकड़ बना ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट खो दिए थे.

Marcus Harris (getty) Marcus Harris (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • मार्कस हैरिस ने डीआरएस को लेकर की टिप्पणी 
  • पहली पारी में हैरिस ने बनाए 76 रन

ENG vs AUS, Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. सोमवार को दूसरे ही दिन कंगारू टीम ने मुकाबले पर पकड़ बना ली है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट खो दिए थे और वह अब भी ऑस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 267 रनों पर ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्कस हैरिस और बेन स्टोक्स के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुना जा सकता है कि हैरिस किस तरह डीआरएस की आलोचना कर रहे हैं. इस दौरान उनके मुंह से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया जाता है.

Advertisement

हुआ यूं, कि दूसरे दिन बेन स्टोक्स की गेंद पर मैदानी अंपायर ने हैरिस को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. लेकिन हैरिस ने डीआरएस लिया और फिर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि स्निको में पता चला कि गेंद पहले बल्ले से लगी है. हालांकि हॉटस्पॉट में बल्ले का कोई एज नहीं दिखा था.

इसके बाद जब हैरिस नॉनस्ट्राइक एंड पर गए तो बेन स्टोक्स ने हैरिस से पूछा कि सचमुच आपके बल्ले पर गेंद लगी थी. इसका जवाब देते हुए हैरिस ने डीआरएस को लेकर नाजायज टिप्पणी की.

मार्कस हैरिस पहले दो टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाने के बाद टीम में अपनी जगह के लिए खेल रहे थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खरा उतरते हुए पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. यहां तक ​​कि एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद वह दूसरे छोर पर मजबूती से खड़े थे.

Advertisement

हैरिस ने 189 गेंदों में सात चौकों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली. आखिरकार, उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया, जिन्होंने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में कुल चार विकेट चटकाए.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement