Advertisement

T20 WC: 'चहल का कद कोहली से छोटा नहीं, फिर क्यों...', सेमीफाइनल से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि बल्लेबाजों में जैसा कद विराट कोहली का वैसा ही कद स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल का है.

युजवेंद्र चहल (Getty Images) युजवेंद्र चहल (Getty Images)
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही हर जगह यह चर्चा होने लगी है कि क्या बार फिर फाइनल में हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त देनी होगी. अबतक खेले गए सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और  वो अपने ग्रुप में टॉप रही है. लेकिन कुछ एरिया ऐसे हैं जो कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा  की टेंशन बढ़ा रहा हैं. 

Advertisement

मैन इन ब्लू की स्पिन गेंदबाजी अब तक अपना कमाल नहीं दिखा सकी है. अक्षर पटेल को पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 40 रन दे दिए. आर अश्विन भी इस वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दे दिए थे. ऐसे में क्या युजवेंद्र चहल को सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में उतार जा सकता है. 

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि मौजूदा दौरान में चहल सर्वश्रेष्ठ दुनिया से बेस्ट स्पिन गेंदबाज हैं. बल्लेबाजों में जैसा कद विराट कोहली का वैसा ही कद स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल का है. चहल का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 11 मैच खेले हैं और 16 विकेट झटके हैं.  उनका टी-20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही आया है. वहीं, अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैच खेले हैं और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला है. 

Advertisement

एडिलेट की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में प्लाइंग इलेवन में गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चहल के पास सीमित ओवरों में भारत के लिए खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है. उन्होंने अभी तक 67 वनडे और 69 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 118 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 85 विकेट हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से साफ कर दिया है वो भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं होने देंगे. ऐसे में रोमांच सातवें आसमान पर होगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement