
England vs India, Test Macth Live: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम (Nottingham) में 5 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट का खेल जारी है. तीसरा दिन भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. दूसरे दिन जहां सिर्फ 33.4 ओवरों का खेल हुआ था वहीं तीसरे दिन 49.2 ओवर ही फेंके जा सके. भारत की पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम अभी भी 70 रनों से पीछे है.
दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं, हालांकि वह अभी भी भारत से 70 रन पीछे है. डॉमिनिक 33 गेंदों पर दो चौके की मदद से नाबाद 9 रन और रोरी 38 गेंदों पर दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत और लोकेश राहुल मैदान में उतरे. लेकिन खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई. हालांकि, खेल फिर शुरू हुआ लेकिन कुछ ही देर में पंत आउट हो गए.
पढ़िए LIVE अपडेट्स-
9:45 PM: बारिश ने एक बार फिर से खेल को रोक दिया है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं. वो अभी भी भारत से 70 रन पीछे है.
8: 30 PM- नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 278 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के स्कोर के आधार पर 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
8:00 PM- रॉबिन्सन ने चौथा विकेट लेते हुए भारत को 9वां झटका दिया है. मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
7:30 PM- जडेजा फिफ्टी जड़ कर आउट हो गए हैं. इंग्लैंड के रॉबिन्सन ने उन्हें 56 रन पर आउट किया. टीम इंडिया का स्कोर 232/8
7: 10 PM- शार्दुल ठाकुर जडेजा का साथ देने मैदान पर उतरे, लेकिन वो कोई कमाल नहीं दिखा सके. शार्दुल जीरो पर आउट हो गए. अब क्रीज पर जडेजा और मोहम्मद शमी हैं.
7:00 PM- एंडरसन ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए राहुल को 84 रनों पर वापस पविलियन भेज दिया. जडेजा 32 रनों पर नाबाद हैं और शार्दुल ठाकुर जडेजा का साथ देने मैदान पर उतरे हैं.
6:00 PM- नॉटिंघट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का पहला सत्र खत्म हो चुका है. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन है. केएल राहुल 77 और रवींद्र जडेजा 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
4: 45 PM- पंत 25 बनाकर आउट, भारत का स्कोर 145/5
तीसरे दिन दो ओवर से कम का खेल हुआ था कि बारिश आ गई और खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा. खेल रोके जाने के समय राहुल 58 रन और ऋषभ पंत 13 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद फिर से शुरू हुआ, लेकिन पंत 25 रन बनाकर कैच आउट हो गए. अब देखना होगा कि आज मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
गुरुवार को भी बारिश की वजह सिर्फ 33.4 ओवर का ही खेल हो सका था. नॉटिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 183 रन पर ही सिमट गई थी. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन दूसरे दिन टीम ने 15 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए. कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
बता दें कि दूसरे दिन बारिश के चलते सिर्फ 33.4 ओवर ही फेंके जा सके थे, ऐसे में इसकी भरपाई के लिए तीसरे दिन यानी कि आज 98.2 ओवर का खेल करवाने का फैसला लिया गया. पहला सेशन दो घंटे का होगा, इसके बाद दूसरा और आखिरी सेशन 135-135 मिनट का होगा. हालांकि, बारिश के चलते ये संभव नहीं हो पाया.