Advertisement

IND vs ENG Test: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश दर्शकों का भारतीयों से बुरा बर्ताव, रंगभेद मामले में होगी जांच

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में भारत ने 378 रनों का टारगेट दिया. मुकाबले का पांचवां दिन निर्णायक रहेगा...

Fans in IND vs ENG Edgbaston Test (Twitter) Fans in IND vs ENG Edgbaston Test (Twitter)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी
  • भारत- 416 & 245, इंग्लैंड- 284 & 259/3

IND vs ENG Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन (4 जुलाई) स्टैंड में बैठे कुछ भारतीय दर्शकों के साथ इंग्लैंड टीम के फैन्स ने बुरा बर्ताव किया. भारतीय पर नस्लवादी (रेसिस्ट) वाली टिप्पणियां कीं. 

यह मामला तब सामने आया, जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर यह वाकया शेयर किया. उसने लिखा कि इरिक हॉलीज स्टैंड में सीधे तौर पर भारतीय फैन्स के साथ नस्लवादी टिप्पणियां कीं. 

Advertisement

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'सबसे घृणित नस्लवाद, यह उन सबसे बुरे बर्ताव में से है, जो हमने किसी मैच में झेला है.' यह जानकारी जब एजबेस्टन अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने फैन्स से माफी मांगी और उन्होंने जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं है.

एजबेस्टन के अधिकारी ने क्या कहा?

एजबेस्टन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कहा, 'इस तरह की बातें सुनकर हैरान हूं, क्योंकि हम एजबेस्टन में सभी के लिए सुरक्षित और स्वागत करने योग्य माहौल बना रहे हैं. ट्वीट के बाद उस व्यक्ति से मैंने व्यक्तिगत तौर पर बात की और मामले की जांच शुरू की. एजबेस्टन में किसी के भी साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए. मामले में तेजी से जांच की जाएगी.'

भारतीय फैन ने क्या शिकायत की?

Advertisement

एक भारतीय फैन, जिसकी पहचान रीना के रूप में बताई जा रही है. उन्होंने कहा, 'दोनों टीमों के कुछ शानदार फैन्स के साथ तीन दिनों तक मैच का मजा लिया, लेकिन आज इस पूरे अनुभव पर पारी फिर गया. इस मैच का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. इसका दुखद अंत हुआ.'

टीम इंडिया ने दिया 378 रनों का टारगेट

इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 284 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 378 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 259 रन बना लिए. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement