Advertisement

Ind Vs Eng: 'लॉर्ड्स वाली गलती दोहरा रहा इंग्लैंड', अपनी ही टीम पर बरसे माइकल वॉन

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम की कई गलतियों को उजागर किया है और रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं.

माइकल वॉन ने अपनी टीम पर सवाल खड़े किए (फाइल फोटो) माइकल वॉन ने अपनी टीम पर सवाल खड़े किए (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति मज़बूत
  • इंग्लैंड की रणनीति पर माइकल वॉन ने सवाल खड़े किए

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला. मेजबान इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग में गलतियां की और बाद में टॉप ऑर्डर भी फेल साबित हुआ. अपनी टीम का ऐसा हाल देखकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी भड़क गए और कहा कि इंग्लैंड पुरानी गलती को दोहरा रही है. 

माइकल वॉन ने कहा कि पिछले साल लॉर्ड्स के मैदान पर जो हुआ था, एक बार फिर वही होता दिख रहा है. पूर्व इंग्लिश कप्तान बोले कि सुबह के सेशन में इंग्लैंड ने बहुत गलतियां की, वह बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम के फैन हैं लेकिन यहां दोनों चूक गए.

Advertisement

मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

माइकल वॉन बोले कि जब पिच फ्लैट होती है, तब दोनों की रणनीति काम कर रही थी. लेकिन एजबेस्टन में ओवरसीज़ कंडीशन होते ही दोनों की लय बिगड़ गई. जसप्रीत बुमराह के सामने स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने जैसी बॉलिंग की, वह बेहतर नहीं थी. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने पिछले साल भी शॉर्ट बॉल की रणनीति अपनाई थी, जो उन्हें भारी पड़ी थी. 

इतना ही नहीं इंग्लैंड की जब बैटिंग चल रही थी, उस वक्त दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले जब नाइट वॉचमैन जैक लीच को भेजा गया. माइकल वॉन बोले कि ये ‘बैज़बॉल’ एरा में ये अजीब था, क्योंकि आधा घंटा बचा था और ऐसे वक्त में बेन स्टोक्स को जाकर वहां पर कुछ शॉट खेलने चाहिए थे. नाइट वॉचमैन भेजने का प्लान पूरी तरह फेल साबित हुआ.

Advertisement

आपको बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और 416 का पहाड़-सा स्कोर बनाया. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने 146, रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को भी तहस-नहस कर दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement