Advertisement

कोहली ने फिर किया धोनी का बचाव, हार के लिए खराब बल्लेबाजी पर निकाला गुस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि टीम अगर बल्ले के साथ अच्छा करती तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता.

Ind vs Eng (तस्वीर- ICC) Ind vs Eng (तस्वीर- ICC)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि टीम अगर बल्ले के साथ अच्छा करती तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता. भारत को रविवार को एजबेस्टन में विश्व कप के 38वें मैच में इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि वे (इंग्लैंड) एक समय 360 के करीब जा रहे थे. लेकिन हमने उन्हें उससे पहले ही रोक दिया. अगर हम बल्ले के साथ अच्छा करते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता. मेरा मानना है कि जब पंत और पांड्या क्रीज पर थे तो उस समय हमारे पास मौका था. लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाना जारी रखा, जिससे बड़े स्कोर हासिल नहीं किए जा सकते. इस जीत का पूरा श्रेय इंग्लैंड को जाता है.'

1992 के बाद पहली बार जीता इंग्लैंड

मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया और फिर भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया. वर्ष 1992 के बाद से यह पहला मौका है जब विश्व कप के किसी मैच में इंग्लैंड ने भारत को मात दी है.

Advertisement

हालांकि, एक बार फिर कोहली ने धोनी का बचाव किया. कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि धोनी ने बाउंड्री हासिल करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की. लेकिन विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. अब हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा और उसमें सुधार करना होगा.'

कोहली पहले भी कर चुके हैं धोनी का बचाव

बता दें कि इससे पहले भी कोहली धोनी के बचाव में उतरे थे. इंग्लैंड के साथ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था, 'धोनी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं.'

कोहली ने कहा था, 'धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वह बेहद आश्वस्त लग रहे थे. उस मैच के लिए हमने उनसे शॉट्स के चयन को लेकर बात की थी. आखिरी मैच में वह एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहे.'

बता दें कि रविवार को खेले गए मुकाबले में धोनी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली और भारत की तरफ से इकलौता छक्का मारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement