
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अबरार अहमद का जलवा देखने को मिला है. अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे पाकिस्तानी बॉलर अबरार अहमद ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में नचाते हुए शुरुआती सात विकेट झटक लिए. अबरार मुकाबले के पहले दिन यानी कि शुक्रवार को जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, विल जैक्स और बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया.
इस शानदार गेंदबाजी के चलते दाएं हाथ के लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, 24 साल के अबरार अपने टेस्ट डेब्यू पर पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के महज 13वें गेंदबाज बन गए हैं. मुल्तान 16 साल के बाद कोई टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में अबरार अहमद ने पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले को यादगार बना दिया है.
अबरार अहमद ने डेब्यू इनिंग में 114 रन देकर सात विकेट चटकाए. वहीं बाकी के तीन विकेट जाहिद महमूद ने लिए. अबरार की इस खतरनाक गेंदबाजी के चलते इंग्लिश टीम पहली पारी में सिर्फ 281 रनों पर सिमट गई. देखा जाए तो अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट इनिंग में सात विकेट लेने वाले दुनिया के 14वें एवं पाकिस्तान के तीसरे गेदबाज हैं. इससे पहले मोहम्मद नजीर और मोहम्मद जाहिद ही ये उपलब्धि हासिल कर पाए.
पहले टेस्ट मैच में रावलपिंडी की पिच को लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे. अब मुल्तान टेस्ट मैच में स्पिनर्स को काफी मदद मिलने की उम्मीद है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी मुकाबले की शुरुआत से पहले मुल्तान के विकेट के बारे में जानकारी दी थी. बाबर ने कहा था कि वह गेंद के टर्न होने की उम्मीद कर रहे हैं और ऐसा ही हुआ.
पीएसएल खेल चुके अबरार अहमद
अबरार अहमद ने फरवरी 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. फिर उन्होंने नवंबर 2020 में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सिंध के लिए खेलते हुए अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण किया. अबरार अहमद को अक्टूबर 2021 में श्रीलंका के दौरे के लिए पाकिस्तान शाहीन टीम में नामित किया गया था. अबरार ने श्रीलंका-ए क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से नवंबर 2021 में अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की.
इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे
इंग्लैंड की टीम फिलहाल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंगिलश टीम ने रावलपिंडी टेस्ट मैच में 74 रनों से जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से रनों का अंबार लगा था और पांच दिनों के खेल में कुल 1768 रन बन गए.. देखा जाए तो इससे ज्यादा रन केवल दो मौके पर ही टेस्ट क्रिकेट में बन पाए थे.
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉउली , बेन डकेट , ओली पोप (विकेटकीपर) , जो रूट , हैरी ब्रुक , बेन स्टोक्स (कप्तान) , विल जैक्स , ओली रॉबिन्सन , जैक लीच , मार्क वुड , जेम्स एंडरसन.