Advertisement

ENG vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ग्रुप-बी में हासिल की पहली पोजीशन

Live Score, England vs South Africa: चैम्पियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से हुआ. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी बीमार होने के चलते इस मुकाबले से बाहर रहे. बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम ने कप्तानी का दायित्व निभाया.

 Rassie van der Dussen (Photo- Getty Images) Rassie van der Dussen (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • कराची,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

Champions Trophy LIVE Score, ENG vs SA: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मैच नंबर-11 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टक्कर हुई. ग्रुप-बी का यह मुकाबला 1 मार्च (शनिवार) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 29.1 ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement

सेमीफाइनल की चारों टीमें तय

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी में पहला स्थान किया और यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में एंट्री की. जबकि ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी, ये अब तक क्लियर नहीं हुआ है. रविवार को न्यूजीलैंड-भारत के मुकाबले के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. साउथ अफ्रीका ने तीसरे ही ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (0) का विकेट गंवा दिया, जो जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद आर्चर ने दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन की भी गिल्लियां उड़ा दीं. रिकेल्टन ने 5 चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 27 रन बनाए. यहां से रस्सी वैन डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर शतकीय पार्टनरशिप की, जिसने साउथ अफ्रीका का काम बेहद आसान कर दिया. डुसेन-क्लासेन के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप हुई. क्लासेन ने 11 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 64 रन बनाए. वहीं डुसेन 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे. डुसेन ने 87 गेंदों की पारी में 6 चौके और तीन छ्क्के लगाए.

Advertisement

जानसेन-मुल्डर का कहर, जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम 38.2 ओवरों में 179 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. उसे पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट के रूप में शुरुआती झटका लगा. सॉल्ट (8) को तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने रस्सी वैन डर डुसेन के हाथों कैच आउट कराया. फिर मार्को जानसेन ने जेमी स्मिथ (0) को एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट करा दिया. जानसेन की तूफानी बॉलिंग जारी रही और उन्होंने फॉर्म में चल रहे बेन डकेट को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. डकेट ने चार चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 24 रन बनाए. 

37 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप हुई. केशव महाराज ने ब्रूक (19) को मार्को जानसेन के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. फिर वियान मुल्डर ने जो रूट को बोल्ड कर दिया, जो शानदार बैटिंग कर रहे थे. रूट ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. फिर लियाम लिविंगस्टोन (9) भी केशव महाराज की फिरकी में फंस गए.

इसके बाद जेमी ओवर्टन (11) को कगिसो रबाडा ने चलता किया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 129 रन हो गया. यहां से जोफ्रा आर्चर और कप्तान जोस बटलर ने आठवें विकेट के लिए 42 रनों की पार्टनरशिप की. आर्चर 25 रन बनाकर वियान मुल्डर की बॉल पर मार्को जानसेन के हाथों कैच आउट हुए. वहीं बटलर (21) को लुंगी एनगिडी ने केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया. आदिल राशिद (2) आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, जिन्हें मुल्डर ने चलता किया. वियान मुल्डर और मार्को जानसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए तीन-तीन विकेट लिए. जबकि स्पिनर केशव महाराज को दो विकेट हासिल हुए. कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और टोनी डी जोरजी बीमार होने के चलते इस मुकाबले से बाहर रहे. बावुमा की अनुपस्थिति में एडेन मार्करम ने कप्तानी का दायित्व निभाया. जबकि ट्रिस्टन स्टब्स और हेनरिक क्लासेन को साउथ अफ्रीका की ओर से इस मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला. दूसरी ओर इंग्लैंड ने इंजर्ड तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह साकिब महमूद को प्लेइंग-11 में जगह दी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement