Advertisement

James Anderson, ENG vs WI 1st Test: जेम्स एंडरसन ने जीत के साथ ली विदाई... इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा, डेब्यूटेंट खिलाड़ी गस एटकिंसन ने काटा गदर

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पारी और 114 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली. 41 साल के एंडरसन ने 704 टेस्ट विकेट्स के साथ अपने करियर का समापन किया.

James Anderson (@Getty Images) James Anderson (@Getty Images)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने पारी और 114 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली. एंडरसन ने इस टेस्ट मैच में पहली पारी में एक और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. उन्होंने 704 टेस्ट विकेट्स के साथ अपने करियर का समापन किया.

Advertisement

गस एटकिंसन ने किया धांसू प्रदर्शन

मुकाबले के तीसरे दिन (12 जुलाई) वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 136 रनों पर सिमट गई. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे और उसे 250 रनों की लीड मिली थी. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 121 रन बनाए थे. इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज गस एटकिंसन रहे. अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरे एटकिंसन ने पहली पारी में सात और दूसरी इनिंग्स में पांच विकेट चटकाए. तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले जेम्स एंडरसन को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

22 सालों का यादगार करियर...

41 साल के जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2003 में ज‍िम्बाब्वे के ख‍िलाफ लॉर्ड्स में किया था. वहीं एंडरसन ने अपना ओडीआई डेब्यू दिसंबर 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया. उन्होंने तब से अब तक 188* टेस्ट मैच खेला. एंडरसन से ज्यादा टेस्ट मैच केवल 'क्रिकेट के भगवान' सच‍िन तेंदुलकर ने खेले हैं. सच‍िन के नाम पर 200 टेस्ट मैच हैं. एंडरसन 700 टेस्ट विकेट के एवरेस्ट पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं.

Advertisement

एंडरसन ने इस साल भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को आउट करके 700 विकेट पूरे किए थे. जेम्स एंडरसन ने 194 ODI खेले, जहां उनके नाम 269 विकेट हैं. वहीं एंडरसन ने 19 टी20 इंटरनेशल में 18 विकेट चटकाए. एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से 1627 रन बनाए. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक (81 रन) दर्ज है.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट 
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 188 टेस्ट- 704 विकेट 
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट 
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट 
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन
मैच: 188
विकेट: 704
औसत: 26.45
स्ट्राइक रेट: 56.8
इकोनॉमी रेट: 2.79
पारी में बेस्ट प्रदर्शन: 7/42
मैच में बेस्ट प्रदर्शन: 11/71
पारी में पांच विकेट हॉल: 32
मैच में 10 विकेट हॉल: 3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement