Advertisement

Eoin Morgan Retirement: खराब फॉर्म-फिटनेस से परेशान ये कप्तान, इस हफ्ते ले सकता है संन्यास!

इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. ब्रिटिश मीडिया में ये दावा किया जा रहा है, ये तब है जब टीम इंडिया को कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलनी है.

Eoin Morgan Retirement (Photo: Getty) Eoin Morgan Retirement (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे मोर्गन ?
  • खराब फॉर्म और फिटनेस ने खड़े किए कई सवाल

भारत के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन्स के लिए बुरी खबर है. इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कैप्टन इयॉन मोर्गन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे इयॉन मोर्गन इसी हफ्ते इसका ऐलान भी कर सकते हैं, ऐसा दावा इंग्लिश मीडिया में किया गया है. 

ये खबर तब आई है जब 1 जुलाई से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच होना है. उसके तुरंत बाद टी-20, वनडे सीरीज़ की शुरुआत होनी है. अपनी अगुवाई में इंग्लैंड को वर्ल्डकप जिता चुके 35 साल के इयॉन मोर्गन पिछले लंबे वक्त से रनों के लिए तरस रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में जब नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड ने वनडे सीरीज़ खेली, तब इयॉन मोर्गन दो बार ज़ीरो पर आउट हुए. इसके अलावा उन्हें पिछले कुछ वक्त से चोट से भी जूझना पड़ रहा है. इयॉन मोर्गन पिछले सात साल से इंग्लैंड की कमान संभाले हुए हैं और उनकी अगुवाई में ही इंग्लैंड का व्हाइट बॉल क्रिकेट पूरी तरह बदला है. 

माना जा रहा है कि अगर इयॉन मोर्गन टी-20 और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं, तो जोस बटलर के हाथ में इंग्लैंड की कमान सौंपी जा सकती है. वह लंबे वक्त से टीम के उप-कप्तान हैं, कई बार कुछ मैच के लिए उन्होंने टीम की कमान भी संभाली है. उनके अलावा मोइन अली भी कप्तानी की रेस में बने हुए हैं. 

व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान

Advertisement

इयॉन मोर्गन के रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने कुल 248 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम करीब 40 की औसत से 7701 रन हैं. मोर्गन के नाम वनडे में कुल 14 शतक और 47 अर्धशतक हैं. इसके अलावा मोर्गन ने 115 टी-20 मैच में 28.58 की औसत से 2458 रन बनाए हैं. इयॉन मोर्गन भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 या वनडे सीरीज़ में उपलब्ध रहेंगे या नहीं, यह भी अब सवालों के घेरे में है. 

इयॉन मोर्गन व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 126 मैच में टीम की कप्तानी की, जिसमें 76 में जीत और 40 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इयॉन मोर्गन की कप्तानी में सफलता का प्रतिशत 65.25 फीसदी रहा है. टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने 72 मैच में कप्तानी की, जिसमें 42 में जीत और 27 में हार मिली है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement