
क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे पल देखने को मिलते हैं, जहां हर किसी की हंसी छूट जाती है. कुछ कॉमेडी ऑफ एरर्स तो ऐसे भी होते हैं, जहां देखने वालों के दिमाग भी चकरा जाए. ऐसा ही कुछ हुआ है यूरोपियन लीग में. यहां बल्लेबाजों ने कुछ ऐसा किया जिस देख हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, यूरोपियन लीग में जब एक मैच चल रहा था तब बॉल पिच के इर्द-गिर्द ही रही, कभी विकेटकीपर तो कभी बॉलर के पास. और इस बीच में क्रीज़ पर खड़े बल्लेबाजों ने तीन रन दौड़कर ले लिए. ये नज़ारा देख हर कोई हैरान था, कमेंटेटर भी अपना माथा पकड़ बैठे.
इस वाकये का वीडियो वायरल है, लेकिन ये पूरा ड्रामा कैसे हुआ... हम आपको बताते हैं.
Vinohrady vs Prague Barbarians के बीच चल रहे मैच में जब PRB टीम की बैटिंग चल रही थी, उस वक्त तीसरे ओवर की पहली बॉल पर स्पिनर ने जब गेंद फेंकी, तब वह मिस होकर सीधा विकेटकीपर के पास गई. विकेटकीपर ने स्टम्प की ओर थ्रो किया, वह वहां नहीं लगी और इतने में बल्लेबाज दौड़ पड़े.
यहां से बॉल बॉलर के पास गई, उसने थ्रो की तो उसकी भी थ्रो मिस हो गई और बल्लेबाज दौड़ पड़े. बॉल एक और फील्डर के पास गई, उसकी भी थ्रो मिस हो गई और बल्लेबाज फिर दौड़ पड़े. गजब की बात ये है कि ये सब पिच के इर्द-गिर्द ही हो रहा था.
यानी जहां पर बॉलर, कीपर और स्लिप खड़ी होती है उसके आसपास ही ये बॉल बार-बार घूम रही थी. और बल्लेबाज रन बनाए जा रहे थे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैन्स भी हंस कर लोटपोट हो गए.