Advertisement

Everton Weekes: 75 साल से कायम है वेस्टइंडीज के इस द‍िग्गज का 'महारिकॉर्ड', करीब पहुंचकर चूक गया था ये भारतीय ख‍िलाड़ी

'थ्री डब्ल्यू' (Three Ws') के नाम से विख्यात तिकड़ी के आखिरी बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. उन्होंने टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए थे. वीक्स ने अपने इस रिकॉर्ड का 5वां शतक 75 साल पहले आज के ही दिन (3 जनवरी, 1949) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पूरा किया था.

Everton Weekes (Getty) Everton Weekes (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

Hundreds in consecutive innings: 'थ्री डब्ल्यू' (Three Ws') के नाम से विख्यात तिकड़ी के आखिरी बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक नहीं टूटा है. एवर्टन वीक्स टेस्ट की लगातार पारियों में सर्वाधिक शतक (5) जमाए थे. यह रिकॉर्ड अब तक अटूट है. वीक्स ने अपने इस रिकॉर्ड का 5वां शतक 75 साल पहले आज के ही दिन (3 जनवरी, 1949) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पूरा किया था.

Advertisement

सबसे बड़ी बात है कि अब तक किसी ने इस रिकॉर्ड की बराबरी तक नहीं की है. एक बार पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे, लेकिन वो दहलीज पर पहुंचकर फेल हो गए थे. मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे द्रविड़ ने 2002 में लगातार 4 पारियों में शतक जमाए थे, लेकिन 5वीं पारी में वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए थे.

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर वीक्स ने सर क्लाइव वाल्कॉट और सर फ्रैंक वॉरेल के साथ मिलकर पचास के दशक में विश्व क्रिकेट का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम तैयार किया था. उन्हें कैरेबियाई क्षेत्र में खेलों का ‘जनक’ भी कहा जाता है.

बता दें कि एवर्टन वीक्स ने जो 5 लगातार शतक जमाए थे, उनमें से पहला शतक 1948 में किंग्सटन में इंग्लैंड के खिलाफ (141 रन) लगाया था. इसके बाद उन्होंने अगले 4 शतक टीम इंडिया के खिलाफ लगातार पारियों में जमाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ दिल्ली (128), मुंबई (194) और कोलकाता (162, 101 दोनों पारी) टेस्ट में शतक जमाए थे. वह छठी पारी में शतक जमाने जमाने के करीब थे, लेकिन मद्रास (चेन्नई) में खेले गए मैच में 90 रनों पर आउट हो गए थे. 

Advertisement
Record breaking batter Everton Weekes. (Getty)

लगातार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर

5 पारियों में 5 शतक - एवर्टन वीक्स 
4 पारियों में 4 शतक -  राहुल द्रविड़ (भारत), जैक फिंगलटन (ऑस्ट्रेलिया) और एलन मेलविले (साउथ अफ्रीका) 

टेस्ट इतिहास में अब तक एवर्टन वीक्स ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो लगातार 5 पारियों में टेस्ट शतक जमा सके हैं. उनके अलावा दूसरे नंबर पर सिर्फ 3 खिलाड़ी संयुक्त रूप से काबिज हैं, जिन्होंने 4-4 पारियों में लगातार शतक जमाए हैं. यह तीनों खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (भारत), जैक फिंगलटन (ऑस्ट्रेलिया) और एलन मेलविले (साउथ अफ्रीका) हैं. 

चार साल पहले ही वीक्स का निधन हुआ

एवर्टन वीक्स की टाइमिंग बहुत अच्छी मानी जाती थी. वह बहुत जल्दी गेंद की लेंथ पहचान लेते थे. वीक्स ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैचों में 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए, जिसमें उनके 15 शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे. उनका उच्चतम स्कोर 207 रन रहा.

सर वीक्स ने 152 फर्स्ट-क्लास मैचों में 12010 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी औसत 55.34 रही. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36 शतक और 54 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन रहा. वीक्स का निधन 1 जुलाई 2020 को हुआ. उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement