Advertisement

पोंटिंग बोले- BCCI को नहीं मिल सकता इस भारतीय से बेहतर कोच

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए अपनी राय रखी है.

रिकी पोंटिंग रिकी पोंटिंग
केशवानंद धर दुबे
  • सिडनी ,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

बीसीसीआई ने गुरुवार को अचानक अपने एक फैसले से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. दरअसल दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन मंगवाए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए अपनी राय रखी है. रिकी पोंटिंग के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए.

Advertisement

राहुल द्रविड़ से बेहतर कोच BCCI को नहीं मिल सकता
रिकी पोंटिंग ने कहा है कि “मुझे लगता है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उनसे ज्यादा बेहतर कोच कोई और मिल सकता है. वह भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं और इसमें दिलचस्पी भी रखते हैं, इसलिए वो भारत के लिए अच्छा काम कर सकते हैं .’’

द्रविड़ को है तीनों फॉर्मेट में कोचिंग की समझ
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि “भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने से राहुल द्रविड़ के पास कोचिंग का बहुत अनुभव आ गया है और उन्हें सभी तीन प्रारूपों की समझ भी है. इसलिए मुझे तो नहीं लगता की उनसे बेहतर भारत को कोई और कोच मिल सकता है. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं उनके खेल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और मैं उनका दिल से सम्मान भी करता हूं.”

Advertisement

नए कोच के लिए सामने आ रहे हैं कई बड़े नाम
भारतीय टीम के नए कोच बनने के लिए कई बड़े दावेदार सामने निकल कर आ रहे हैं जिनमें राहुल द्रविड़, जहीर खान, माइक हसी, स्टीफन फ्लेमिंग और रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं.

इस वजह से भरे जा रहे है टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन

केंद्रीय अनुबंध और अपने वेतन में इजाफे को लेकर भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने बीसीसीआई पर काफी आक्रामक रवैया अपनाया था. जिसके बाद बीसीसीआई को कुंबले द्वारा खिलाड़ियों के भुगतान में बढ़ोतरी को लेकर उनका आक्रामक रवैया रास नहीं आया और बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन भरवा दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement