Advertisement

India vs West Indies Match: 'एक और वर्ल्ड कप हाथ से निकलेगा', कोहली-रोहित के बाहर होने पर भड़के फैन्स

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले, जिसको लेकर फैन्स काफी नाराज नजर आए. बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने दोनों प्लेयर्स को आराम दिया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा. विराट कोहली और रोहित शर्मा.
aajtak.in
  • पोर्ट ऑफ स्पेन,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

India vs West Indies 3rd ODI LIVE Score Update: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. इस मैच में विंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फिलहाल, दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. अब तीसरे मैच में भी दोनों नहीं खेल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया है. रोहित की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे हैं. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement

फैन्स को रास नहीं आई टीम मैनेजमेंट की रणनीति

बता दें कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसी को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहा है. इसी के तहत रोहित और कोहली को भी सीरीज के आखिरी दो वनडे मैच नहीं खिलाए और बाकी खिलाड़ियों को मौका दिया.

मगर टीम मैनेजमेंट का यह फैसला शायद फैन्स को रास नहीं आ रहा है. उन्होंने बीसीसीआई के ट्वीट पर ही जवाब देते हुए टीम मैनेजमेंट को हटाने की मांग तक कर दी. एक यूजर ने कहा कि वर्ल्ड कप काफी नजदीक है. ऐसे में यह रणनीति समझ नहीं आई. जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि इस बार एक और वर्ल्ड कप हाथ से निकल जाएगा.

'ऐसे एक्सपेरिमेंट का क्या मतलब जो...'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब इस टीम पर कोई भरोसा नहीं रहा! तुरंत टीम मैनेजमेंट को बदलो या एक और वर्ल्ड कप हाथ से जाता हुआ देखो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक्सपेरिमेंट के नाम पर पता नहीं क्या चल रहा है. एक्सपेरिमेंट करना है, तो उनके साथ करो जो वर्ल्ड कप प्लेइंग-11 में रहेंगे. ऐसे एक्सपेरिमेंट का क्या मतलब जो 15 सदस्यीय स्क्वॉड में भी ना रहें.'

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ और जेडन सील्स.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement