
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट के बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
बीसीसीआई ने इस इंग्लैंड दौर पर स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को नजरअंदाज किया. उन्हें सिर्फ पहले टी20 मैच के लिए टीम में चुना गया, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया. यही वजह भी है कि संजू के फैन्स नाराज नजर आ रहे हैं.
संजू सैमसन अभी सिर्फ भारतीय टीम में अंदर-बाहर ही हो रहे हैं. बड़ी बात तो यह भी थी कि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी संजू को नहीं रखा गया था. जबकि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में खिलाया गया था. फिर चौंकाते हुए उन्हें फिर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया, लेकिन ऑयरलैंड दौरे के लिए चुन लिया गया.
बीसीसीआई ने अपने न्याय से कई फैन्स बनाए
वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि संजू सैमसन के काफी फैन्स हैं, लेकिन अब बीसीसीआई ने अपने न्याय से पूरे देश को अपना फैन बना लिया है. सिर्फ एक मौका मिला, जिसमें 77 रन बनाए, फिर भी 48 मैचों में फ्लॉप ऋषभ पंत को उनसे पहले मौका मिल रहा है. संजू ने सिर्फ एक वनडे खेला, जिसमें 46 रन बनाए. उन्हें दूसरा वनडे खेलने का मौका ही नहीं मिला.'
इन्हीं सब बातों से फैन्स नाराज हैं और उन्होंने संजू को संन्यास लेने की सलाह तक दे दी. एक यूजर ने लिखा, 'संजू सैमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए. और उन्हें इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहिए.'
बॉलीवुड की तरह भारतीय क्रिकेट में भी नेपोटिज्म
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- सभी को साउथ की फिल्में पसंद हैं. यहां एक प्लेयर संजू सैमसन क्रिकेट SSR भी साउथ से ही है. बॉलीवुड नेपोटिज्म की तरह भारतीय क्रिकेट पर भी भाई-भतीजावाद हावी है. आएं और संजू को सपोर्ट करें.