Advertisement

रवि शास्त्री के बर्थडे पर मजेदार मीम्स, 'दारू बांट दीजिए खुशी का माहौल है'

ट्विटर पर कई लोगों ने रवि शास्त्री की क्रिकेट उपलब्धियों की प्रशंसा की, साथ ही भारतीय टीम के कोच के रूप में उनके कार्यकाल की भी सराहना की. अन्य प्रशंसकों ने उनके ऑन-फील्ड रिकॉर्ड को याद किया, साथ ही उनकी कमेंट्री की भी तारीफ की.  

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • कोच रवि शास्त्री मना रहे 59वां जन्मदिन
  • फैन्स ने रवि शास्त्री को दी ट्विटर पर बधाई

टीम इंडिया के कोच और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर से इस दिग्गज को बधाई संदेश मिल रहे हैं. ट्विटर पर फैन्स ने रवि शास्त्री को बधाई देते हुई उनकी ऐतिहासिक पारियों की याद दिलाई. फैन्स ने भारतीय क्रिकेट में शास्त्री के योगदान को भी याद किया. इस दौरान जोक्स और मीम्स भी शेयर किए गए. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शास्त्री की पहचान आक्रामक ऑलराउंडर के तौर पर रही है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,938 रन बनाए और 280 विकेट चटकाए. शास्त्री 1983 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे. क्रिकेट से संन्यास के बाद रवि शास्त्री ने कमेंट्री में हाथ आजमाया और वह यहां पर भी सफल हुए. वह अब भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं और टीम इंडिया को कोच हैं.

ट्विटर पर कई लोगों ने रवि शास्त्री की क्रिकेट उपलब्धियों की प्रशंसा की, साथ ही भारतीय टीम के कोच के रूप में उनके कार्यकाल की भी सराहना की. अन्य प्रशंसकों ने उनके ऑन-फील्ड रिकॉर्ड को याद किया, साथ ही उनकी कमेंट्री की भी तारीफ की.  

शास्त्री के नाम 33 साल तक ये रिकॉर्ड कायम रहा

रवि शास्त्री के नाम एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ा, जो 33 साल तक कायम रहा. शास्त्री ने जनवरी 1985 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक (200*) अपने नाम किया था. उन्होंने महज 113 मिनट में दोहरा शतक पूरा कर यह कारनामा किया. अब यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह के नाम है, जिन्होंने 2017-18 में काबुल रीजन की ओर से खेलते हुए 103 मिनट में दोहरा शतक पूरा किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement