Advertisement

Virat Kohli: धर्मशाला टी-20 में दिखी विराट कोहली के लिए दीवानगी, फीमेल फैन ने लहराया पोस्टर- Miss You Kohli

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से तीसरे टी20 में उतरी. इसी मैच के दौरान फैन्स को पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद आ गई...

Virat Kohli and Fans (Twitter) Virat Kohli and Fans (Twitter)
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20
  • मैच के दौरान फैन्स को विराट कोहली याद आए

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में रविवार (27 फरवरी) को हुआ. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी थी, लेकिन फैन्स के मन और दिल में कुछ और ही था. दरअसल, इसी मैच के दौरान फैन्स को पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद आ गई.

मैच के दौरान एक महिला फैन एक प्लेकार्ड दिखाते हुए कैमरे में कैद हुई. उसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कार्ड पर लिखा हुआ था- मिस यू कोहली. इस महिला दर्शक के आसपास मौजूद लोग भी उसे चीयर करते दिखाई दिए.

Advertisement

टी20 सीरीज से कोहली को आराम दिया गया

विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया था. कोहली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को सीरीज से आराम दिया गया. टी20 के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में इन तीनों खिलाड़ियों की वापसी होगी.

कोहली अपना 100वां टेस्ट मोहाली में खेलेंगे

भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. यह मैच कोरोना के कारण बगैर दर्शकों के खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट होगा. 

रोहित की कप्तानी में 100वां टेस्ट खेलेंगे कोहली

Advertisement

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है. इसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित पहली बार टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे. मोहाली में होने वाला मैच बतौर कप्तान रोहित का पहला टेस्ट होगा, जबकि कोहली का 100वां टेस्ट होगा. फिलहाल, कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 27 शतक भी जमाए हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में ही जमाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement