Advertisement

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिखा 'KL राहुल झुकेगा नहीं', फैंस ने दिया जवाब- तो बैटिंग कैसे करेगा?

दोनों नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद इस वक्त सोशल मीडिया के जरिए अपना फैनबेस बढ़ाने पर जुटी हैं. लखनऊ अपने कप्तान केएल राहुल को लेकर किए गए पोस्ट की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो गई.

KL Rahul (BCCI) KL Rahul (BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • केएल राहुल को लेकर लखनऊ हुई ट्रोल
  • सोशल मीडिया पर राहुल को लेकर फैंस के मजेदार कमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में दो नई टीमों ने एंट्री ली है. लखनऊ और अहमदाबाद दोनों टीमें अपने फैनबेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को 'पुष्पा' मूवी से प्रेरित केएल राहुल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लखनऊ और सभी टीमों के फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए. केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर 'पुष्पा' मूवी से प्रेरित केएल राहुल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा 'केएल राहुल, झुकेगा नहीं'. इस तस्वीर पर लखनऊ के साथ सभी टीमों के फैंस ने मजे लिए और ढेरों कमेंट किए. 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की इस तस्वीर के जवाब में एक फैन ने लिखा कि 'तो बैटिंग कैसे करेगा?'. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि तस्वीर में ही केएल राहुल का चेहरा डरा हुआ लग रहा है. कुछ फैंस लखनऊ टीम के लोगो से नाखुश नजर आए और उसे बदलने की सलाह दे डाली.

सभी टीमें 12 और 13 फरवरी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. लखनऊ ने अपने ड्राफ्ट में केएल राहुल के साथ मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को शामिल किया था. लखनऊ के पंजाब किंग्स की कप्तान और कोच की जोड़ी को बरकरार रखा है. टीम के कोच एंडी फ्लावर बीच PSL के सीजन में वह मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने आ गए हैं. एंडी फ्लावर इस वक्त PSL में मुल्तान सुल्तान के साथ जुड़े हैं. वह मेगा ऑक्शन के बाद PSL में दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement