Advertisement

वीरू बोले- उंगली उठाने से कुछ नहीं मिलता, तो क्या कुंबले ने ऐसा किया?

सहवाग ने साथ ही लिखा है- अंगुली दिखाना ठीक नहीं. सहवाग भी उन पांच दावेदारों में से एक हैं, जो टीम इंडिया के कोच बनने की होड़ में शामिल हैं.

वीरेंद्र सहवाग वीरेंद्र सहवाग
विश्व मोहन मिश्र
  • ,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

अनिल कुंबले के इस्तीफे पर छिड़ी बहस के बीच टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का एक ''गुप्त मैसेज'' सुर्खियों में है. सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे कुंबले-विराट प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है. सहवाग ने साथ ही लिखा है- ''उंगली दिखाना ठीक नहीं.'' सहवाग भी उन पांच दावेदारों में से एक हैं, जो टीम इंडिया के कोच बनने की होड़ में शामिल हैं.

Advertisement

फैंस ने शेयर की गई उस तस्वीर को हाथों हाथ लिया है. कई ने अपने कमेंट डाले हैं. इनमें से एक ने लिखा है, "समझ गया आप जो कहना चाहते हो." इनमें एक नागार्जुन कार्तिक का भी कमेंट शामिल है- वीरू कहना चाह रहे कि कुंबले ने ऐसा किया, वो ऐसा नहीं करेंगे.'' कई ने तो सहवाग को टीम इंडिया के हेड कोच बनने की अग्रिम बधाई भी दे दी है.

मंगलवार को कोच पद से इस्तीफा देने का बाद उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि विराट को उनकी शैली पसंद नहीं थी और वह हेड कोच के तौर पर उनका बने रहना देखना नहीं चाहते थे. इसके बाद लगातार इस घटनाक्रम से कई वाकए जुड़ते जा रहे हैं. यह भी मामला सुर्खियों में आया कि अगर कुंबले को कोच पद पर एक्सटेंशन मिलता, तो कोहली कप्तानी तक छोड़ देते .

Advertisement

अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई नए कोच की तलाश में है. हालांकि कोच पद के लिए 31 मई को आवेदन की समय सीमा खत्म हो चुकी है. वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस, लालचंद राजपूत और डोड्डा गणेश ने कोच के लिए अप्लाई किया था. अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए और आवदेन मंगाने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement