Advertisement

Finn Allen 16 Sixes: इस ख‍िलाड़ी ने अकेले ही जड़े 16 छक्के, टूटते-टूटते बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड... पाकिस्तानी टीम के होश उड़े, कोहली से है ये कनेक्शन

Finn Allen 16 Sixes NZ vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच हुआ. इसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. इस मैच में न्यूजीलैंड के ख‍िलाड़ी फ‍िन एलन ने पाकिस्तानी टीम के होश उड़ाकर रख दिए. उन्होंने मैच में 16 छक्के मारे, एक तरह से उन्होंने टी20 मैच में 16 छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Finn Allen hit 16 sixes in T20I vs Pakistan Finn Allen hit 16 sixes in T20I vs Pakistan
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

Finn Allen 16 Sixes in T20I: पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच डुनेडिन में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ख‍िलाड़ी फ‍िन एलन (Finn Allen Records) ने पाकिस्तानी टीम की म‍िट्टी पलीद कर दी.

उन्होंने मैच में 16 ताबड़तोड़ छक्के मारे. इससे पहले अफगान‍िस्तान के ख‍िलाड़ी हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के ख‍िलाफ देहरादून में हुए टी20 मैच में 16 छक्के मारे थे. एक तरह से यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने ही वाला था. पर फ‍िन एलन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.  

Advertisement

बात फ‍िन एलन की हो तो वो कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. आज वो अलग ही रंग में थे, उन्होंने आउट होने से पहले 137 रनों की पारी खेली. एलन ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 16 छक्के जड़ दिए, वहीं उनकी पारी में 5 चौके भी शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 220.96 का रहा. 24 साल के एलन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 224 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम महज 179 रन बना पाई, इस तरह उसे सीरीज के तीसरे मैच में 45 रनो से जीत मिली. न्यूजीलैंड 5 मैचों की सीरीज में फ‍िलहाल 3-0 से अजेय बढ़त पर है. अब सीरीज के बाकी मैच 19 और 21 जनवरी को खेले जाएंगे. 

Advertisement

फ‍िन एलन का क्रिकेट कर‍ियर 

फ‍िन एलन न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 22 ODI में 93.26 के स्ट्राइक रेट और 27.71 के एवरेज से 582 रन बना चुके हैं. वहीं वो अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. जहां उनके नाम 1025 रन 26.97 के एवरेज और 165.05 के स्ट्राइक रेट से आए हैं.

फ‍िन एलन का ये है विराट कोहली से कनेक्शन 

फ‍िल एलन फ‍िन आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, वो अब तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेले हैं. फ‍िन को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में RCB ने 80 लाख रुपए में खरीदा था. इस बार हुए आईपीएल 2024 के म‍िनी ऑक्शन के दौरान उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. 

एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के 

फ‍िन एलन (न्यूजीलैंड) - 16 छक्के vs पाकिस्तान, 2024 
हजरतुल्लाह जजई (अफगान‍िस्तान)- 16 छक्के vs आयरलैंड, 2019 
जीशान कुकीखेल (हंगरी)- 15 छक्के vs ऑस्ट्रिया, 2022 
एरोन फिंच (ऑस्ट्रेल‍िया)- 14 छक्के vs इंग्लैंड, 2013 
जॉर्ज मुन्से (स्कॉटलैंड)- 14 छक्के vs नीदरलैंड्स, 2019  
र‍िचर्ड लेवी (साउथ अफ्रीका)- 13 छक्के vs न्यूजीलैंड, 2012 

रोहित शर्मा: भारत की ओर से सबसे ज्यादा एक ही मैच में छक्के 

इसके अलावा वेस्टइंडीज के एव‍िन लेविस (12 छक्के ), नेपाल के कुशल मल्ला (12 छक्के), क्रिस गेल (11 छक्के) इंटरनेशल टी20 मैच की एक पारी में जड़ चुके हैं. वहीं भारत की ओर से एक टी20इंटरनेशनल मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. 

Advertisement

ओवरऑल टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने में गेल अव्वल 

12 द‍िसंबर 2017 को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL2017) के फाइनल में क्रिस गेल ने 18 छक्के मारे थे. गेल ने इस तरह तब अपना ही टी-20 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा दिया था. उस मैच में गेल ने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते नाबाद 146 रन महज 69 गेंदों में बनाए थे. उससे पूर्व गेल ने आईपीएल-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की करिश्माई पारी में 17 छक्के जमाए थे.

वहीं भारत की ओर से किसी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का र‍िकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम हैं. अय्यर ने 21 फरवरी 2019 को मुंबई की तरफ से खेलते हुए स‍िक्क‍िम के ख‍िलाफ 147 रनों की पारी 55 गेंदों में खेली थी. इसमें 7 चौके और 15 छक्के शाम‍िल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement