Advertisement

सैमसन के तूफान में खामोश हुए गेंदबाज, ठोका 2019 IPL का पहला शतक

संजू ने 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 4 छक्के और 10 चौके लगाए. आईपीएल करियर में संजू सैमसन की यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2017 में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था.

SRH vs RR LIVE (PHOTO - iplt20.com) SRH vs RR LIVE (PHOTO - iplt20.com)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेलते हुए आईपीएल के 12वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 102 रनों की तूफानी पारी खेली.

संजू ने 102 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 4 छक्के और 10 चौके लगाए. आईपीएल करियर में संजू सैमसन का यह दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने 2017 में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था.

Advertisement

अपनी शतकीय पारी के साथ ही संजू सैमसन आईपीएल के 12वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में नंबर एक पर आ गए हैं. इसी के साथ उन्होंने दो मैचों में 131 रन बनाने वाले दिल्ली के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 1 रन से पछाड़ दिया है. संजू ने 2 मैचों में सर्वाधिक 132 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 83 मैचों में 28.15 की औसत से 1999 रन बनाए हैं. शुक्रवार को खेली गई उनकी तूफानी पारी ही उनका हाई स्कोर (102 रन) है.

अपने करियर में उन्होंने दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में उन्होंने कुल 81 छक्के और 152 चौके लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement