Advertisement

Shane Warne: शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर मेलबर्न लाया गया, MCG में दी जाएगी अंतिम विदाई

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का पार्थव शरीर थाईलैंड से मेलबर्न पहुंच गया है. वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड में हुआ था.

Shane Warne's statue outside the MCG. (Getty) Shane Warne's statue outside the MCG. (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • शेन वॉर्न का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा
  • वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर गुरुवार को एक निजी जेट से बैंकॉक से उनके गृह शहर मेलबर्न लाया गया. ऑस्ट्रेलिया के ध्वज में लिपटे ताबूत में वॉर्न के पार्थिव शरीर को मेलबर्न लाया गया. निजी जेट स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे यहां उतरा. वॉर्न का 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

न्यूज.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार, 'आस्ट्रेलियाई क्रिकेट दिग्गज के पार्थिव शरीर को लाने वाला निजी जेट गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेलबर्न के एस्सेनडन फील्ड्स एयरपोर्ट पर उतरा. रिपोर्ट में कहा गया, 'वॉर्न की निजी सहायक हेलेन नोलन सहित प्रशंसक और दोस्त इस दौरान हवाई अड्डे पर थे.'

इससे पहले बैकॉक में आस्ट्रेलियाई ध्वज में लिपटा ताबूत थाई पुलिस फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट से एम्बुलेंस में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया. स्पिन के जादूगर वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह छुट्टियां मनाने के लिए दोस्तों के साथ वहां थे. विक्टोरिया प्रदेश सरकार 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर राजकीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी. इससे पहले परिवार निजी तौर पर उनका अंतिम संस्कार करेगा.

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'वॉर्नी को 'जी (MCG)' से बेहतर विदाई किसी और मैदान पर मिल ही नहीं सकती. एमसीजी पर वॉर्न ने 1994 में एशेज हैट्रिक ली और 2006 में बॉक्सिंग डे पर 700वां टेस्ट विकेट भी लिया था. उन्होंने अपने करियर में 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिये. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1001 (708 टेस्ट और 293 वनडे) विकेट हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement