Advertisement

Indian Cricket Team: 'बोर्ड के कुछ लोग मुझे कोच नहीं बनने देना चाहते थे', रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा

कोच शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय टीम ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती और इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2-1 से आगे रही.

Ravi Shastri (Getty) Ravi Shastri (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • पूर्व कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान
  • 'कुछ लोग कोच नहीं बनने देना चाहते थे'
  • BCCI पर साधा निशाना

भारतीय टीम के कोच के पद से रवि शास्त्री ने कुछ महीने पहले खुद को अलग कर लिया था. बतौर कोच विश्व कप टी20 में आखिरी बार नजर आए शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में कुछ लोग उन्हें कोच नहीं बनने देना चाहते थे. 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद शास्त्री को अनिल कुंबले की जगह भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. 

Advertisement

59 साल के रवि शास्त्री ने कहा, 'बीसीसीआई में कुछ लोगों ने ऐसे प्रयास किए थे, जिससे मुझे यह दायित्व न मिले'. डंकन फ्लेचर के पद छोड़ने के बाद अनिल कुंबले को भारतीय टीम के कोच का पद दिया गया था. हालांकि इस दौड़ में उस वक्त रवि शास्त्री भी शामिल थे. तब अनिल कुंबले को शास्त्री पर तरजीह दी गई थी. विराट कोहली से विवाद के बाद कुंबले ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल के दो दिन बाद कोच पद से इस्तीफा दे दिया थे. 

कुंबले के इस्तीफे के बाद रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया था. रवि शास्त्री ने कहा, 'मेरे दूसरे कार्यकाल के दौरान एक बड़ा विवाट खड़ा हुआ था, उस वक्त उन लोगों ने किसी और को चुना था, लेकिन 9 महीने बाद उन्हें दोबारा मेरे पास आना पड़ा यह उन लोगों के लिए भी यह शर्मिंदा होने जैसी बात थी जो उस वक्त मुझे नौकरी न मिले ऐसे प्रयास कर रहे थे'. रवि शास्त्री भारतीय टीम का कोच बनने के पहले बतौर निदेशक जुड़े थे.

Advertisement

कोच शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय टीम ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती और इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2-1 से आगे रही. इसके अलावा भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उतरी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.

टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. नए कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम अपना पहला विदेशी दौरा करने जा रही है. टीम इंडिया दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement