Advertisement

वर्ल्ड कप विजेता को लेकर सच हुई इस दिग्गज की भविष्यवाणी, भारत पर कही थी ये बात

लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करनी वाली टीम इंडिया को इस दौरान सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को धूल चटाने वाली टीम इंडिया को सिर्फ इंग्लैड के हाथों ही हार मिली. इंग्लैंड ने इस मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से मात दी थी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (फाइल फोटो) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की वर्ल्ड कप 2019 को लेकर भविष्यवाणी सच साबित हुई है. वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के दौरान इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा था कि जो भी टीम भारत को हराएगी वह वर्ल्ड कप जीतेगी. ऐसे में वॉन की ये बात सच हुई, क्योंकि 14 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भिड़ेंगी, और सिर्फ यही वो दोनों टीमें हैं जिनके हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करनी वाली टीम इंडिया को इस दौरान सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को धूल चटाने वाली टीम इंडिया को सिर्फ इंग्लैड के हाथों ही हार मिली. इंग्लैंड ने इस मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से मात दी थी.

वहीं टूर्नामेंट में जिस दूसरी टीम से भारत को हार मिली वो थी न्यूजीलैंड. न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज में बारिश के कारण तो मुकाबला नहीं हो पाया, लेकिन सेमीफाइनल में जिस तरह से इस टीम ने भारतीय टीम को चोट पहुंचाई वो शायद ही कभी कोहली की टीम भूल पाए. केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रनों से हराकर टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के सफर का अंत किया.

Advertisement

क्या कहा था वॉन ने

वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के दौरान माइकल वॉन ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा था कि जो भी टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत को हराने में कामयाब हो पाएगी, वो प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करेगी. वॉन ने ट्वीट किया, 'मैं इस बात पर टिका रहूंगा... जो टीम भारत को हराएगी वो विश्व कप जीतेगी.'

कब किया था वॉन ने ये ट्वीट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ये भविष्यवाणी लीग स्टेज में टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच हुए मैच के बाद की थी. टीम इंडिया ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को 125 रनों से मात दी थी. टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया था. क्रिकेट एक्सपर्ट उसे कप का दावेदार भी बता रहे थे, लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement