Advertisement

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बड़ा आगाज- पुरुष टीम की पहली महिला कोच बनीं सारा टेलर

इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर पुरुषों के पेशेवर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बनी हैं. 19 नवंबर से शुरू होने वाली अबु धाबी टी10 लीग में वह ‘टीम अबु धाबी’ की सहायक कोच नामित हुई हैं.

Sarah Taylor (Getty) Sarah Taylor (Getty)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • सारा टेलर पुरुषों के पेशेवर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बनी हैं
  • टी10 लीग में वह ‘टीम अबु धाबी’ की सहायक कोच नामित हुई हैं

इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर पुरुषों के पेशेवर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बनी हैं. 19 नवंबर से शुरू होने वाली अबु धाबी टी10 लीग में वह ‘टीम अबु धाबी’ की सहायक कोच नामित हुई हैं. क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में एक मानी जाने वाली 32 साल की टेलर इससे पहले इंग्लैंड में पुरुष काउंटी टीम ससेक्स की पहली विशेषज्ञ महिला कोच बनी थीं.

Advertisement

सारा टेलर ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी20 इंटरनेशल मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. अब टी10 लीग में टीम अबु धाबी से जुड़ने के बाद टेलर को उम्मीद है कि उनकी भागीदारी दुनिया भर की महिलाओं को प्रेरित करेगी.

टेलर ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी की इस दुनिया में आकर आपको कई देशों के खिलाड़ियों और कोच से मिलने का मौका मिलता है. जहां यह जरूरी नहीं है कि किसी परिपाटी का अनुसरण किया जाए.’

इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे अच्छा महसूस हो रहा है कि कोई युवा लड़की या महिला मुझे कोचिंग टीम में देख कर यह सोच सकती है कि यह उसके लिए भी एक अवसर होगा. वह कह सकती है ‘अगर मैं ऐसा कर सकती हूं, तो वह क्यों नहीं?’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे पुरिषों के साथ काम करने में कभी कोई परेशानी नहीं होती है और मैं चुनौतियों का लुत्फ उठाती हूं. आप हमेशा यह साबित करने की कोशिश करते है कि आप अच्छे हैं. नई टीम से जुड़ने के बाद किसी भी कोच के लिए ऐसा ही होता है.'

वह टीम के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस के सहायक के रूप में काम करेंगी. टीम अबु धाबी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर की सेवाएं भी ली हैं, जो फिलहाल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement