
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले सबसे अमीर इंसान हैं. बेजॉस अपनी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) के रॉकेट से इस साल जुलाई में अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे. करीब 10 मिनट तक धरती के बाहर स्पेस की सीमा में बिताने के बाद उनका यान धरती पर लौट आया था. जेफ के अलावा उनके भाई मार्क बेजोस, वैली फंक और ओलिवर डैमेन भी इस यात्रा का हिस्सा रहे थे.
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी अंतरिक्ष में जाने की ख्वाहिश रखते हैं. फ्लिंटॉफ ने एक बार फिर जेफ बेजोस से यह मांग दोहराई है. फ्लिंटॉफ का मानना है कि अंतरिक्ष में जाने के बाद ही वह पूरी तरह आश्वस्त हो पाएंगे कि पृथ्वी गोल है.
फ्लिंटॉफ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं जल्द ही अंतरिक्ष में जाऊंगा या लोग अंतरिक्ष से हमारे पास आएंगे - किसी भी तरह से. पृथ्वी के चपटी होने वाली कहानी दिलचस्प रही है. मैंने कुछ साल पहले पॉडकास्ट पर इसके बारे में बात की थी. मुझे नहीं लगता कि पृथ्वी चपटी है लेकिन मैं अंतरिक्ष में नहीं गया हूं. मैंने इसे गोल नहीं देखा है.'
फ्लिंटॉफ ने कहा, "मेरा प्वाइंट यह है कि कि मैं सुझावों के लिए खुला हूं और मैं लोगों की सुनता हूं. अगर मैंने इसे स्वयं नहीं देखा है, तो मैं 100% निश्चित नहीं हो सकता. गेंद आपके पाले में है बेजोस या आप छुपा रहे हैं कि पृथ्वी वास्तव में चपटी है?
43 साल के फ्लिंटाॅफ ने 1998 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने बाॅक्सिंग में भी भाग्य आजमाया. इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने 79 टेस्ट में 31.77 की औसत से 3845 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 26 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं गेंदबाजी करते हुए फ्लिंटाॅफ ने टेस्ट मैचों में 32.78 की औसत से 226 विकेट निकाले.
फ्लिंटॉफ ने 141 वनडे इंटरनेशनल में 32.01 की एवरेज से 3394 रन बनाने के अलावा 169 विकेट निकाले. वनडे इंटरनेशनल में फ्लिंटॉफ के नाम तीन शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा फ्लिंटाॅफ ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट लेने के साथ ही 76 रनों का योगदान दिया.