
एक दिन पहले Legends League Cricket में सनथ जयसूर्या के एक ओवर में 30 रन जड़ने वाले केविन पीटरसन को जब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए ऑफर दिया गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. एशिया लॉयन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के की मदद से 86 रन बनाने वाले केविन पीटरसन को विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने IPL में खेलने का बुलावा दिया, जिसके जवाब में पीटरसन ने लिखा कि अगर वह वहां खेलने लगे तो कई युवा खिलाड़ियों के लिए शर्मिंदगी की बात हो जाएगी.
पूर्व इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन की तूफानी पारी के बाद भारतीय विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने ट्वीट करते हुए केविन पीटरसन से पूछा कि, 'IPL में वापस आ जाओ दोस्त.' दरअसल केविन पीटरसन ने अफनी ताबड़तोड़ पारी का एक वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट पर भी पोस्ट किया, जिसके जवाब में श्रीवत्स ने उन्हें IPL में वापस आने का निमंत्रण दिया.
इसके जवाब में केविन पीटरसन ने मजेदार जवाब दिया. केविन पीटरसन ने श्रीवत्स को जवाब देते हुए लिखा कि, 'मैं काफी महंगा खिलाड़ी रहूंगा और शायद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाल खिलाड़ी भी बन जाऊं, ऐसे में यह आज के युवा खिलाड़ियों के लिए शर्मिंदगी वाली बात होगी. पीटरसन ने एशिया लॉयन्स के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की थी. पीटरसन ने सनथ जयसूर्या के ओवर में 3 चौके और 3 छक्के जड़कर एक ओवर में 30 रन बटोरे थे.
Legends League Cricket का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को एशिया लॉयन्स और वर्ल्ड जायन्ट्स के बीच खेला जाना है. केविन पीटरसन वर्ल्ड जायंट्स टीम के मेंबर हैं. 27 जनवरी को खेले गए मुकाबले में ब्रेट ली ने भी इंडियन महाराजा के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड कर अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करा दी. वर्ल्ड जायन्ट्स ने इंडियन महाराजा के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की.