Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बने लालचंद राजपूत

राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी. उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा.

पंकज श्रीवास्तव
  • काबुल,
  • 25 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

पूर्व भारतीय बल्लेबाज लालचंद राजपूत को आज अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे जिन्होंने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था.

बीसीसीआई ने की थी सिफारिश
राजपूत के नाम की सिफारिश बीसीसीआई ने की थी. उन्होंने इस पद के लिए पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और वेस्टइंडीज के कोरी कोलीमोर को पछाड़ा.

Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष दानिश नसीमुल्लाह ने बयान में कहा, ‘राजपूत भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को भी कोचिंग दे चुके हैं.

उनका अनुभव अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.’ उन्होंने कहा, ‘राजपूत तकनीकी और पेशेवर रूप से क्रिकेट के मजबूत कोच हैं. मुझे यकीन है कि अफगान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ उनकी मौजूदगी से टीम को फायदा होगा. वह स्काटलैंड, आयरलैंड और नीदरलैंड के दौरे के लिए टीम से जुड़ेंगे.’ नसीमुल्लाह ने बताया कि एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी पद के लिए आवेदन किया था. राजपूत और कैफ दोनों को अंतिम दौर के साक्षात्कार के लिए चुना गया था लेकिन चयन समिति ने राजपूत को चुना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement