Advertisement

बंगाल में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे माही, निभा सकते हैं कोच की भूमिका

धोनी की यह अकादमी अप्रैल में शुरू होगी, लगभग 200 एकड़ में बन रही यह अकादमी में धोनी के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर सुबोमोय दास भी उनकी मदद कर रहे हैं.

क्रिकेट अकादमी खोलेंगे धोनी.. ! क्रिकेट अकादमी खोलेंगे धोनी.. !
संदीप कुमार सिंह
  • पश्चिम बंगाल,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही पश्चिम बंगाल में क्रिकेट अकादमी खोल सकते हैं. धोनी पूर्व रणजी खिलाड़ी मिहिर दिवाकर के साथ यह अकादमी खोल सकते हैं. यह अकादमी प. बंगाल के 25 परगना के बरासत में यह अकादमी खोल सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की यह अकादमी अप्रैल में शुरू होगी, लगभग 200 एकड़ में बन रही यह अकादमी में धोनी के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर सुबोमोय दास भी उनकी मदद कर रहे हैं.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी इस अकादमी के सरंक्षक होने के साथ ही इस अकादमी के मेंटर और बल्लेबाजी कोच की भी भूमिका निभा सकते हैं. इससे पहले धोनी अपने गृहनगर रांची में भी अकादमी खोलने की कोशिशें कर चुके हैं. यह देश की पहली आवासीय अकादमी होगी, जहां पर अत्याधुनिक सुविधायों की व्यवस्था होगी.

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद धोनी सिर्फ वनडे और टी-20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं. हाल ही में वह वीरेंद्र सहवाग के सहवाग इंटरनेशल स्कूल में वहां बच्चों को विकेटकीपिंग के गुर देते भी नजर आये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement