Advertisement

India Test Captaincy: दूसरों पर उंगली नहीं उठा सकते थे विराट... पूर्व क्रिकेटर ने कप्तानी विवाद पर दिया ये बयान

भारतीय टीम के पूर्व तेज अतुल वासन ने विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं जताया है. अतुल वासन ने कहा कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई है.

virat kohli (Getty) virat kohli (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • अतुल वासन का विराट कोहली का बड़ा बयान
  • बुधवार को केएल राहुल की कप्तानी में उतरे विराट

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने विराट कोहली के दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं जताया है. वासन ने कहा कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई है. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

सितंबर में उन्होंने टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी. दिसंबर में सेलेक्टर्स ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक कप्तान रखने का फैसला किया, जिसके बाद विराट को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. 

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा, 'इसमें मुझे कोई हैरानी नहीं हुई है, मुझे धोनी के ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से जरूर हैरानी हुई थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट में जो कुछ भी पिछले 2 महीने से चल रहा है और टी-20 विश्व कप में बुरे प्रदर्शन के बाद विराट कोहली पर दबाव बढ़ता जा रहा था.'

वासन ने कहा, 'उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे, वह दूसरों पर सवाल खड़े कर रहे थे, आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन कर टीम को लीड करने की कैपेबिलिटी भी कम नजर आई.' 

Advertisement

कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अब हर फॉर्मेट में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम में शामिल रहेंगे. अतुल वासन ने कहा कि अब विराट पर अतिरिक्त दबाव नहीं होगा और वह अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से फोकस कर सकते हैं.

विराट कोहली लंबे अरसे बाद बुधवार को किसी कप्तान के अंडर मैदान पर उतरे. विराट के बल्ले से शतक निकले 2 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. विराट ने आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में स्कोर किया था. 

स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया को एक नए टेस्ट कप्तान की दरकार है. इस पद के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत को भी कप्तान बनाने की सलाह दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement