
Misbah ul Haq: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच मिस्बाह-उल-हक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्बाह हाल अमेरिका दौरे पर गए थे, लेकिन स्वदेश लौटने के दौरान वह इस वायरस की चपेट में आ गए.
ऐसा दूसरी बार है, जब मिस्बाह कोरोना पॉजिटिव निकले. इससे पहले अगस्त 2021 में भी वह वेस्टइंडीज दौरे के दौरान वह संक्रमित हुए थे. उस समय जमैका में उन्होंने अपना क्वारंटीन पूरा किया था.
द न्यूज के मुताबिक पूर्व पाक कप्तान ने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अमेरिका की यात्रा की थी. मिस्बाह ने कहा कि वह अपने डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए उपायों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी फैंस से अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें याद करने का अनुरोध किया है.'
47 साल के मिस्बाह उल हक पाकिस्तान के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. मिस्बाह ने कुल 56 मुकाबलों में पाकिस्तान की कप्तानी की, जिसमें 26 मुकाबलों में जीत और 19 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 11 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.
मिस्बाह उल हक ने 75 टेस्ट, 162 वनडे और 39 टी20 मुकाबलों में भाग लिया. टेस्ट मैचों में उन्होंने 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उन्होने 43.40 के एवरेज से 5122 रन बटोरे.
खास बात यह है कि वह वनडे इंटरनेशनल में कोई शतक नहीं बना पाए और उनके नाम पर 42 अर्धशतक दर्ज हैं.. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में मिस्बाह ने 37.52 की औसत से 788 रन बनाए.
मिस्बाह-उल-हक ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाक टीम के हेड कोच से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका एक साल का कार्यकाल बाकी था. मिस्बाह ने अपने फैसले के लिए वर्कलोड, परिवार से दूरी और बायो बबल लाइफ को वजह बताया था.