Advertisement

Sapna Randhawa: पुलिस के हत्थे चढ़ी पूर्व महिला क्रिकेटर, 27 लाख रुपए ठगने का आरोप

सपना रंधावा हिमाचल की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुकी है और वह अभी क्रिकेट कोचिंग के साथ जुड़ी हुई हैं. सूरत पुलिस के मुताबिक सपना रंधावा और उनकी गैंग क्रिकेट में करियर बनाने के नाम पर रुपए की ठगी करते थे.

Sapna Randhawa Sapna Randhawa
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • सपना रंधावा को सूरत पुलिस ने किया अरेस्ट
  • क्रिकेट खिलवाने के नाम पर रुपए ठगने का आरोप

Sapna Randhawa: क्रिकेट में रुचि रखने वाली आज की युवा पीढ़ी लाखों रुपए खर्च कर भी क्रिकेटर बनने की चाह रखती है. एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है, जहां एक क्रिकेटर ने रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की लालच में हिमाचल प्रदेश की पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सपना रंधावा को 27 लाख रुपए दे दिए, मगर फिर भी उसे मैच खेलना का मौका नहीं मिला.

Advertisement

आखिरकार मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज करते हुए सपना रंधावा को गिरफ्तार कर लिया है. सपना रंधावा को सूरत पुलिस हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करके लाई है. सपना रंधावा के ख़िलाफ यह मामला मूलतः गुजरात के नवसारी के रहने वाले और वर्तमान में सूरत में रह रहे भाविक पटेल ने दर्ज करवाया है. भाविक की सपना रंधावा के साथ मुलाकात 2018 में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान राम चौहान नाम के खिलाड़ी के माध्यम से यूपी के हाथरस में हुई थी.‌

राम चौहान ने भाविक पटेल को बताया था कि सपना रंधावा नाम की खिलाड़ी उनके करियर को चमका सकती है.‌ सपना रंधावा ने भाविक पटेल को आश्वासन दिया कि वो उन्हें कम ओवर वाले रणजी ट्रॉफी मैच खिलवाने की व्यवस्था कर देंगी, जिसके बदले उन्होंने रुपयों की मांग की. सपना रंधावा ने पहले 12 लाख 10 हजार रुपए लिए थे, जिसके बाद वो रुपए सपना रंधावा ने किसी और को दे दिए.

Advertisement

इसके बाद भाविक पटेल को नागालैंड की तरफ से मैच खेलने का प्रलोभन देकर 15 लाख रुपए दूसरे व्यक्ति ने लिए थे जिसकी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि इन लोगों ने भाविक के अलावा तकरीबन 20 खिलाड़ियों से क्रिकेट करियर बनाने के नाम पर 75 लाख रुपए ठगे हैं.

सपना रंधावा हिमाचल की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुकी हैं और वह अभी क्रिकेट कोचिंग के साथ जुड़ी हुई हैं. सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर के मुताबिक ये लोग क्रिकेट में नेशनल लेवल पर करियर बनाने के नाम पर रुपए वसूलते थे, जिसे लेकर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी सूरत पुलिस संपर्क में है.

सपना रंधावा और उनकी गैंग ने क्रिकेट करियर बनाने के नाम पर कितने होनहार क्रिकेटरों को ठगा होगा. काफी समय किसी ने कोई शिकायत नही की थी, मगर अब मामला सूरत पुलिस के इको सेल थाने में दर्ज हो गया है. ऐसे में सपना रंधावा और उनकी गैंग के कारनामों का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement