Advertisement

पूर्व सेलेक्टर का खुलासा- महेंद्र सिंह धोनी को मौका देने के लिए गांगुली को 10 दिन तक मनाया

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर हैं. धोनी टीम इंडिया की जर्सी में उतरने से पहले घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा चुके थे. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Saurav Ganguly and MS Dhoni (File Photo) Saurav Ganguly and MS Dhoni (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • महेंद्र सिंह धोनी ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में की थी अच्छी बल्लेबाजी
  • धोनी को टीम में शामिल करने के लिए किरण मोरे ने गांगुली को मनाया था

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर हैं. धोनी टीम इंडिया की जर्सी में उतरने से पहले घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा चुके थे. इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धोनी ने जिस दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था उस वक्त दीप दासगुप्ता, अजय रात्रा, पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक जैसे विकेटकीपर टीम इंडिया में दस्तक दे चुके थे. हालांकि इनमें से कोई भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया. इसके पीछे महेंद्र सिंह का प्रदर्शन भी बड़ा कारण है, क्योंकि टीम इंडिया को ऐसे विकेटकीपर की तलाश थी, जो तेजी से रन भी बना सके और ये खोज धोनी पर आकर खत्म हुई.  

Advertisement

धोनी की टीम इंडिया में कैसे एंट्री हुई, ये कहानी भी काफी दिलचस्प है. पूर्व चीफ सिलेक्टर किरण मोरे ने दावा किया है कि उन्होंने ही धोनी की खोज की. उन्होंने धोनी को टीम में शामिल करने के लिए 10 दिन तक पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को मनाया भी था. 

कर्टली एम्ब्रोस के साथ एक यूट्यूब इंटरव्यू में मोरे ने कहा कि उस समय हमें एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश थी, जो आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सके और राहुल द्रविड़ की जगह ले सके और हमारी तलाश महेंद्र सिंह धोनी पर जाकर खत्म हुई. बता दें कि राहुल द्रविड़ उस दौरान वनडे में विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे थे. 

मोरे ने कहा, 'उस समय हम एक पावर हिटर की तलाश कर रहे थे जो 6 या 7 नंबर पर आकर तेजी से 40-50 रन बना सके. राहुल द्रविड़ विकेटकीपिंग कर रहे थे और 75 मैच बतौर विकेटकीपर खेल चुके थे. इस वजह से हम एक विकेटकीपर की तलाश जोर-शोर से कर रहे थे.' 

Advertisement

किरण मोरे ने याद किया दिलीप ट्रॉफी के फाइनल का किस्सा

किरण मोरे ने 2004 के दिलीप ट्रॉफी के फाइनल का किस्सा याद करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि फाइनल में बतौर विकेटकीपर धोनी खेलें. इसके बाद सौरव गांगुली और दीपदास गुप्ता से मेरी काफी बहस भी हुई थी. फिर मुझे सौरव और चयनकर्ताओं को फाइनल में दीपदास गुप्ता से विकेटकीपिंग ना कराने और एमएस धोनी को विकेटकीपिंग करने देने के लिए समझाने में 10 दिन लग गए.

बता दें कि ये फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच था. धोनी, सौरव गांगुली और दीपदास गुप्ता ईस्ट जोन की टीम का हिस्सा थे. उस मैच में धोनी ने ओपनिंग की थी. उन्होंने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में सिर्फ 47 गेंदों में 60 रन बनाए थे.

किरण मोरे ने आगे कहा,'  धोनी ने नॉर्थ जोन के सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए, जिसमें आशीष नेहरा भी शामिल थे. इसके बाद हमने उन्हें इंडिया-ए के साथ केन्या भेजा गया, जहां उन्होंने ट्राई सीरीज में लगभग 600 रन बनाए थे और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement