Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी 20 वर्ष के लिए प्रतिबंधित

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीकी (सीएसए) ने मैच फिक्सिंग के दोषी घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी गुलाम बोदी को सभी अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट गतिविधियों से 20 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गुलाम बोदी
सना जैदी/IANS
  • जोहांसबर्ग,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीकी (सीएसए) ने मैच फिक्सिंग के दोषी घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी गुलाम बोदी को सभी अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट गतिविधियों से 20 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया. बोदी ने दक्षिण अफ्रीकी लीग टूर्नामेंट रैम स्लैम टी-20 सीरीज में मैच फिक्सिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

हालांकि बोदी ने सीएसएस से आगे इस तरह का कोई अपराध न करने और सीएसए द्वारा तैयार भ्रष्टाचार-रोधी शिक्षा कार्यशाला में शामिल होने का वादा किया है. यदि बोदी ऐसा करते हैं तो उन पर लगे प्रतिबंध में पांच वर्ष की कटौती की जा सकती है.

Advertisement

सीएसए की भ्रष्टाचार रोधी इकाई और सुरक्षा इकाई द्वारा किए गए जांच में बोदी पर 31 दिसंबर को मैच फिक्सिंग की योजना रचने और मैच फिक्स करने का प्रयास करने के लिए आरोपित किया गया. सीएसए के हारून लोगार्ट ने कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि बोदी की गतिविधियों ने क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. हमें जो सबूत मिले और बोदी की स्वीकारोक्ति के अनुसार मैच फिक्सिंग की इस घटना का योजना के चरण में ही खुलासा हो गया और कोई मैच फिक्स नहीं हो सका.'

मीडिया में आई खबरों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के कई अन्य खिलाड़ी भी मैच फिक्सिंग के इस प्रकरण से जुड़े रहे हैं. हालांकि लोगार्ट ने इस पर न तो इनकार किया है और न ही उनकी पुष्टि की है. वहीं लोगार्ट ने यह जरूर बताया कि कई खिलाड़ियों ने बोदी की मैच फिक्सिंग की पेशकश को ठुकरा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement