Advertisement

England Cricket, Mickey Arthur: 'बनना है बेहतर तो IPL खेलना करो बंद', इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिली ये सलाह

पूर्व श्रीलंकाई और ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर ने एशेज में हार के बाद इग्लैंड के खिलाड़ियों को IPL के बदले में काउंटी क्रिकेट को तरजीह देने की सलाह दी है.

Mickey Arthur (Getty) Mickey Arthur (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • मिकी आर्थर की इंग्लैंड के खिलाड़ियों को सलाह
  • बेहतर टेस्ट टीम बनने के लिए IPL छोड़ें

एशेज सीरीज में 0-4 से मिली करारी हार के बाद से इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) रही है. अब इस लिस्ट मे पूर्व श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर का नाम भी जुड़ गया है. एशेज में हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन समेत इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने एशेज और टेस्ट क्रिकेट में बुरे प्रदर्शन का दोष IPL पर मढ़ा था.

Advertisement

अब हाल ही में काउंटी टीम डर्बीशायर के साथ जुड़े मिकी आर्थर ने भी इस लीग पर ठीकरा फोड़ दिया है. हाल ही में खत्म हुए मेगा ऑक्शन में कुल 11 इंग्लिश खिलाड़ियों को ही खरीददार मिल पाए. 

बेहतर टेस्ट टीम बनने के लिए IPL से हो दूरी

पूर्व श्रीलंकाई कोच के मुताबिक इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने के लिए IPL में हिस्सा लेना बंद कर देना चाहिए. मिकी आर्थर ने साथी ही कहा, 'एशेज में इंग्लैंड ने पर्याप्त रन नहीं बनाए, अगर आपको किसी पर दोष मढ़ना है तो उसका सिर्फ एक यही कारण है और काउंटी क्रिकेट को आप दोष नहीं दे सकते हैं.' मिकी आर्थर इंग्लैंड की घरेलू काउंटी क्रिकेट का बचाव करते नजर आए. 

उन्होंने कहा, 'लंबे समय तक काउंटी क्रिकेट ने आपको बेहतरीन क्रिकेटर्स दिए हैं, मुझे नहीं लगता कि इस सिस्टम के साथ कोई दिक्कत है और अगर आपको काउंटी के शुरुआती सीजन में बेहतरीन खिलाड़ी चाहिए तो उन्हें IPL में खेलने से रोकना होगा.'

Advertisement

मिकी आर्थर ने कहा, 'आपके खिलाड़ी सीजन के पहले टेस्ट की बेहतर तैयारी के लिए काउंटी के शुरुआती सीजन की बजाय बाहर हिस्सा लेते हैं, आपके खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए काउंटी में ही खेलना चाहिए.' 

इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में हार के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड को पद से बर्खास्त कर दिया था, क्रिस के साथ ही कप्तान जो रूट पर भी तलवार लटक रही थी, लेकिन उनकी कप्तानी सुरक्षित है. इंग्लैंड के लिए 2021 बुरा साल रहा. एशेज में 0-4 से हार के अलावा, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हारे और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी 2 टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement