Advertisement

Ind Vs Sa: 'पुजारा का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो जल्द बेंच पर बैठा दिया जाएगा', पूर्व सेलेक्टर का बयान

टीम इंडिया की टेंशन टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म है. पुजारा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी पुजारा पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे.

Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Twitter) Cheteshwar Pujara and Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • जोहानेसबर्ग,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म लगातार जारी
  • सेंचुरियन टेस्ट में 0 और 16 रन बनाए

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. भारतीय टीम भले ही पहला टेस्ट जीत चुकी है, लेकिन अब भी उसे एक बड़ी टेंशन से पार पाना होगा. यह टेंशन टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म है. पुजारा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी पुजारा पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे. जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 16 रन ही बनाए थे. इसको लेकर पूर्व भारतीय सेलेक्टर शरनदीप सिंह ने पुजारा के लिए वार्निंग जारी की है. उन्होंने कहा कि यदि पुजारा का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो उन्हें कभी भी बेंच पर बैठा दिया जाएगा.

श्रेयस अय्यर मौके का इंतजार कर रहे

शरनदीप ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम में केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. हम इन दोनों पर भी ज्यादा निर्भर नहीं रह सकते. मैं चेतेश्वर पुजारा के बारे में कहना चाहता हूं कि उन्हें अब हर हाल में रन बनाने ही होंगे, यदि ऐसा नहीं होता है, तो डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर मौके का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि पुजारा एक सीनियर खिलाड़ी हैं. यदि उनका यही फ्लॉप शो लगातार जारी रहा, तो उन्हें जल्द ही बेंच पर बैठा दिया जाएगा. 

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में इतिहास रचेगी

शरनदीप ने कहा कि टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. मुझे पूरा यकीन है कि भारतीय टीम ही सीरीज जीतेगी और इतिहास रचेगी. आप स्पष्ट देख सकते हैं कि मेजबान साउथ अफ्रीका टीम जीतने के लिए नहीं, बल्कि खानापूर्ति के लिए ही सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका पहले से ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी कमजोर है, अब दूसरे टेस्ट में क्विंटन डिकॉक भी नहीं रहेंगे. भारत का जीतना लगभग तय है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement